भारत सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने ऑपरेशन अजय लॉन्च किया

भारत सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है. जिसमें पहली फ्लाइट सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंची है. जानकारी के मुताबिक पहली फ्लाइट में 212 भारतीय नागरिक सुरक्षित अपने देश लौट चुके हैं. इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से फ्लाइट ने उड़ान भरी, जिसके बाद आज सुबह फ्लाइट इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने X के माध्यम से ये जानकारी दी. बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध के बीच इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ (#OperationAjay.) लॉन्च किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय फंसे हुए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार देर शाम X पर एक पोस्ट में कहा कि इजराइल में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए #Operation Ajay लॉन्च कर रहा हूं. विशेष चार्टर फ्लाइट्स और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए मोदी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.7 अक्टूबर के बाद से भारत ने इजरायल के लिए अपनी सभी फ्लाइटों को बंद कर दिया था. जिसके कारण कई लोग फंस गए थे, जो भारत लौटना चाह रहे थे। अब ऑपरेशन चलाकर सरकार अपने लोगों को वहां से निकाल रही है. इसके लिए लोगों से कोई किराया भी नहीं लिया जा रहा है.

वहीं, इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट पर भी बड़ी संख्या में भारतीय लोगों के स्वदेश लौटने के लिए भीड़ लग गई. एक छात्र ने बताया कि जंग शुरू होने के बाद भारतीय विद्यार्थी घबराए हुए हैं. लेकिन भारतीय दूतावास उनके लगातार संपर्क में रहा है. जिससे उन लोगों का मनोबल बढ़ा है.
About The Author
