गूगल ने अपने चैटटूल में ऐड किया नया फीचर, अब बार्ड आपकी हर बात को रखेगा याद

0

टेक डेस्क। गूगल ने माइक्रोसॉफ्ट के चैट GPT को टक्कर देनें अपना जेनरेटिव एआई चैटबॉट Google Bard लॉन्च किया था. गूगल ने अपने इस चैट टूल में मेमोरी फीचर को जोड़ा है जिससे यह पहले के मुकाबले और भी ज्यादा स्मार्ट हो गया है. अब गूगल बार्ड आपसे की गई चैटिंग को याद भी रखेगा और उसके अनुसार ही जवाब देगा. यह यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है.गूगल बार्ड के इस नए फीचर को एक उदाहरण से समझें तो मान लीजिए कि आपने गूगल बार्ड से किसी यात्रा के लिए कोई सुझाव मांगा, लेकिन आपकों हिल स्टेशन में जाना पसंद नहीं है तो आपको गूगल बार्ड को सिर्फ एक ही बार ही अपनी नापसंद के बारे में बताना होगा. अगली बार अब चैटिंग करेंगे तो गूगल याद रखेगा कि आपको किन जगहों पर जाना पसंद नहीं है. Google Bard के मेमोरी फीचर को यूजर चैटिंग के लेफ्ट मेन्यू से ऑन या ऑफ भी कर सकेंगे। यानी यह फीचर डिफॉल्ट रूप से नहीं मिलेगा. यह आपकी इच्छा पर है कि आप मेमोरी फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं. आप जब चाहें इसे बंद कर सकते हैं.

भारत में फ्री में बार्ड का इस्तेमाल कैसे करें?

बार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://bard.google.com पर जाएं. पेज के निचले दाएं कोने में ‘Try Me’ विकल्प पर क्लिक करें. पेज के निचले भाग में ‘I Agree’ पर क्लिक करके Google बार्ड की प्राइवेसी पॉलिसी को एग्री करें. अब आप Google बार्ड का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *