जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर मे हुई109 वार्षिक आम सभा का आयोजनरु. 4115 करोड का किया बजट पारित
बिलासपुर. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के प्रधान नेहरु चैक मे 109 वार्षिक आम सभा आयोजित हुई जिसमे बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.पी. सिंह, संयुक्त पंजीयक यू.बी.एस. राठिया, उपपंजीयक मंजु पांन्डेय, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, विप्र प्रेस के अध्यक्ष तरु तिवारी समिति के प्राधिकारी शिवबालक कौशिक, सुबोध शुक्ला, विनोद शुक्ला, सुनील शुक्ला, नोडल अधिकारी आशीष दुबे की उपस्थिति मे बिलासपुर बैंक के अंतर्गत 430 समितियों के प्रतिनिधियों सहित अन्य सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया प्रति वर्ष बैंक मे वार्षिक आम सभा आयोजित कर वाषिक वित्तिय लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाता है, और आगामी वर्ष के लिए बजट स्वीकृत कराया जाता है। वित्तिय वर्ष 2023-2024 के लिए रु. चार हजार एक सौ पंद्रह करोड का प्रस्तावित बजट पारित किया गया। बैंक मे वर्ष 2022-2023 मे सात करोड सत्ताईस लाभ अर्जित हुआ था, जिसमे से विभिन्न मदो मे लाभ का बटवारा करने के साथ ही वर्षो बाद चैवन लाख रु. का लाभांश समितियों को दिया जाने का निर्णय का अनुमोदन किया गया। पहली बार हुआ है कि बैंक द्वारा समितियों को लाभांश वितरण किया जावेगा।आम सभा के अध्यक्षीय संबोधन मे बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक द्वारा बैंक के 109वीं वार्षिक साधारण सभा के अवसर पर मैं आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति से अभिभूत हूं और आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हु आज मेरे लिये अति हर्ष का विषय है, कि बैंक की 109वीं वार्षिक साधारण सभा का शुभारंभ कर रहा हूं। हमारा बैंक कार्यक्षेत्र अंतर्गत जिला बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा, गौरेला-पेन्ड्रा – मरवाही एवं सक्ति के खाताधारको ध् कृषको को विगत 109 वर्षों से निस्वार्थ समर्पित बैकिंग सेवाएं दे रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप हमारा बैंक नित नवीन उंचाईयों को छू रहा है। मैं आपको भविष्य में भी ऐसी समर्पित सेवाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन देता हूं वर्ष 1915 से वर्ष 2023 तक बैंक में लगातार शाखाओं का विस्तार हो रहा है जिसके अंतर्गत वर्तमान में 58 शाखाओं के माध्यम से अपनी सेवायें दे रहे हैं, दो नवीन शाखा डिंडौरी एवं सेंदरी को प्रारंभ करने की प्राक्रिया चल रही थी वर्ष 2022-23 में उनको प्रारंभ कर दिया गया है। वर्ष 2022 2023 में समितियों की संख्या 430 है, उसी तरह धान उपार्जन केन्द्र की संख्या 539 से बढ़कर 563 हो गई है, 24 नवीन धान उपार्जन केन्द्र की वृद्धि की गई है। बैंक की अंशपूंजी में राशि 5.50 करोड़ रुपये की वृद्धि होकर कुल अंश पूंजी राशि 108.45 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक क्षेत्र अंतर्गत 16 एटीएम मशीन स्थापित है एवं आगामी वर्ष 2023-24 के समाप्ति तक नवीन 32 एटीएम मशीन स्थापित करने की योजना है, तथा प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय में शाखा कार्यालय प्रारंभ करने की योजना तैयार किया जा रहा है।
वर्तमान में हम बैंक की 58 शाखाओं एवं 430 समितियों के माध्यम से आप सभी प्रतिनिधियों के सहयोग से अपनी सेवायें लोगों को विशेष कर क्षेत्र के किसानों को उपलब्ध करा रहे है। छ.ग. राज्य शासन की धान उपार्जन नीति अंतर्गत हमारे द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से धान खरीदी का कार्य जिला बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा गौरेला-पेन्ड्रा – मरवाही एवं सक्ति में निरंतर की जा रही है। शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर वित्तीय वर्ष 2022 2023 में 216563 कृषको को राशि 741.39 करोड़ रुपये का अल्पकालीन फसल ऋण उपलब्ध कराया गया है।
के.सी.सी. ऋण वितरण अंतर्गत डेयरी पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी के विकास हेतु कृषको को अल्पकालीन के.सी.सी. लिमिट मुहैया कराया जा रहा हैं।
बैंक में सी.बी.एस. सिस्टम लागू होने के उपरांत लेखा पद्धति में पारदर्शिता आई है। बैंक शाखा क्षेत्रान्तर्गत आने वाले कृषकों को रुपये के.सी.सी. कार्ड का वितरण किया गया है।
वर्ष 2022 2023 मे दो नवीन शाखाएं डिंडौरी एवं सेंदरी मे प्रारंभ की जा चुकी है। उर्वरक डीबीटी योजना अंतर्गत कृषको को पॉस मशीन के द्वारा उर्वरक वितरण का कार्य संचालित किया जा रहा है। श्री नायक ने यह भी बताया कि प्रदेश के मुखिय श्री भुपेश बघेल जी के आदेशानुसार इस वर्ष प्रति एकड 15 क्वि. धान खरीदी मे वृद्धि करते हुए 20 क्वि. प्रति क्वि. धान की खरीदी की जावेगी, जिसमे उपस्थित शेयर धारको द्वारा कर्तल घ्वनि से अपना हर्ष व्यक्त किया।
बैंक के ग्राहको की सुविधा के लिए 12 एटीएम मशीन संचालित है, एवं आगामी वर्ष में 32 नवीन एटीएम मशीन स्थापित करने की कार्य योजना तैयार है। अंत में मैं बैंक की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री जी, प्रदेश के कृषि, सहकारिता विभाग एवं वित्त मंत्रालय, विशेषकर, प्रमुख सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, छ.ग. शासन, सचिव सहकारिता छ.ग. शासन तथा नाबार्ड भारतीय रिजर्व बैंक का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिनके प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन से हमारी संस्था प्रगतिशील पथ पर लगातार अग्रसर है। समापन में मैं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के सम्मानीय प्रतिनिधियों, समिति के पदाधिकारियो, बैंक के अधिकारियो एवं समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं जिनकी समर्पित सेवाओं, प्रयासों एवं सहयोग से बैंक गौरवशाली मुकाम हासिल किया है।
कार्यक्रम मे बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.पी. सिंह, संयुक्त पंजीयक श्री यू.बी.एस. राठिया, उपपंजीयक श्रीमती मंजु पांन्डेय, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल, विप्र प्रेस के अध्यक्ष श्री तरु तिवारी समिति के प्राधिकारी श्री शिवबालक कौशिक, श्री सुबोध शुक्ला, श्री विनोद शुक्ला, सुनील शुक्ला, नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे, शाखा प्रबंधक श्री शशांक दुबे, श्री सूर्यकांत जायसवाल, श्री दीपक तिवारी, श्री ऋषि सिंह, श्री रवि जायसवाल, श्री सुशील चंन्द्राकर, श्री प्रकाश शर्मा, श्री किशोर चंन्द्राकर, श्री रवि ठाकुर, श्रीमती राज किशोरी एक्का, श्री सुशील पनोरे, श्रीमती भावना ठाकुर, श्रीमती सोनल साहु अधिकारी कर्मचारी एवं समितियों प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित थे।