बिमल जुल्का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त
भुवन वर्मा, बिलासपुर 06 मार्च 2020

नई दिल्ली — सूचना आयुक्त बिमल जुल्का को आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केन्द्रीय सूचना आयोग में सीआईसी के पद की शपथ दिलाई।
गौरतलब है कि सुधीर भार्गव के 11 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद आयोग के प्रमुख का पद रिक्त था। आयोग में (सीआईसी) समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं। अभी छह सूचना आयुक्त हैं। विमल जुल्का मध्यप्रदेश कैडर के 1979 बैच के सेवानिवृत्त आईएस अधिकारी हैं। वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात रहे हैं।
About The Author


Test
Cubes Ankara’da iç mimar mı arıyorsunuz? movemimarlık ile iletişime geçiniz.