केरल में निपाह वायरस से 2 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने मदद के लिए भेजी टीम
कोझिकोड: केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से 2 लोगों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार 12 सितंबर को इसकी पुष्टि की. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली मौत 30 अगस्त को और दूसरी मौत सोमवार (11 सितंबर) को हुई. स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा कि स्थिति का जायजा लेने और निपाह वायरस मैनेजमेंट में राज्य सरकार की मदद के लिए एक केंद्रीय टीम केरल भेजी गई है.राज्य सरकार ने कोझिकोड जिले में 2 लोगों की अप्राकृतिक मौत का पता चलने के बाद 5 सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) भेजे थे. ये सैंपल इसलिए भेजे गए थे, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि ये निपाह वायरस से संक्रमित हैं या नहीं. इन 5 में से एक सैंपल मृतक का था, तो 4 उसके संबंधियों के हैं. इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इन 2 लोगों की मौत के बाद सोमवार (11 सितंबर) को अलर्ट भी जारी किया था. केरल की कोझिकोड जिले में 2018 और 2021 में भी निपाह वायरस से मौत के मामले सामने आए थे. दक्षिण भारत में निपाह वायरस का पहला मामला 19 मई 2018 को कोझिकोड में सामने आया था.