पुरी शंकराचार्य जी प्राकट्य महोत्सव आयोजन के संबंध में रायगढ़ में बैठक आयोजित
भुवन वर्मा, बिलासपुर 04 मार्च 2020
रायगढ़ — ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के ७७ वें प्राकट्य महोत्सव के आयोजन के संबंध में पीठ परिषद , आदित्य वाहिनी — आनन्द वाहिनी जिला इकाई की बैठक अग्रोहा भवन रायगढ़ में पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष पं० झम्मन शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गौरतलब है कि पुरी शंकराचार्य प्राकट्य महोत्सव की शुरुआत 2012 में राजधानी रायपुर से प्रारंभ हुआ तब से लेकर आज तक यह आयोजन रायपुर , बिलासपुर , दुर्ग — भिलाई , महासमुंद , धमतरी शहर में आयोजित हो चुकी है ।
इस वर्ष का आयोजन आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी शुक्रवार दिनांक 19 जून 2020 को रायगढ़ शहर में प्रस्तावित है। आदि शंकराचार्य जी , पुरी शंकराचार्य जी के पूजन पश्चात भगवन्नाम संकीर्तन के साथ बैठक आरंभ हुआ। पीठ परिषद जिला इकाई संरक्षक मंडल के सदस्य जगन्नाथ पाणीग्रही ने स्वागत भाषण के साथ ही प्राकट्य महोत्सव की रूपरेखा , विभिन्न क्षेत्रों की सहभागिता पर चर्चा की। पीठ परिषद प्रदेशाध्यक्ष आचार्य शास्त्री जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि सनातन धर्म पुनर्स्थापनाके लिये शंकर भगवान ने स्वयं आदि शंकराचार्य के रूप में अवतार लिया तब से लेकर आज तक शंकराचार्य परंपरा में वर्तमान पुरी पीठाधीश्वर 145 वें जगद्गुरु शंकराचार्य हैं जो करोड़ों हिन्दुओं के सार्वभौम गुरु है। उनके प्राकट्य महोत्सव मनाने का सुअवसर रायगढ़ नगर को मिल रहा है यह क्षेत्र के लिये परम सौभाग्य की बात है।
यह आयोजन रायगढ़ जिले एवं आसपास के क्षेत्र के अलावा संपूर्ण छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा प्रांत के निकटवर्ती स्थानों के निवासियों की सहभागिता के लिये सुअवसर होगा जिसमें संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में संपूर्ण समाज की सहभागिता हो , रायगढ़ नगर के सभी समाज प्रमुख , प्रतिष्ठित नागरिक , सभी जनप्रतिनिधि गण , विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल हों , सफल आयोजन में सबकी सक्रिय भूमिका हो , यह वातावरण निर्मित करना जिला इकाई का दायित्व है जिसमें संगठन के प्रादेशिक पदाधिकारी भी आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन करेंगे। अपने छत्तीसगढ़ प्रांत को सुबुद्ध , स्वावलंबी , समृद्ध व सनातनी मार्ग पर ले जाने हेतु पूज्यपाद शंकराचार्य जी से आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त करने का यह प्राकट्य महोत्सव एक सुअवसर होगा। बैठक को पीठ परिषद जिलाध्यक्ष दिनेश षड़ंगी , आदित्य वाहिनी जिलाध्यक्ष मनीष अग्रवाल , पीठ परिषद संरक्षक मंडल के सदस्य कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह , दीपक पांडेय ने भी संबोधित किया ।
इस बैठक में तमनार क्षेत्र से अश्वनी पटनायक , रूपचंद गुप्ता , किशोर पटनायक, मंजू पटनायक , गंगा पटनायक , गीतांजलि पटनायक दमयंती गजरे , कस्तुरी प्रधान , सारंगढ़ क्षेत्र से मंजू केसरवानी , शकुंतला शर्मा , सरसींवा से राज पांडे ,घरघोडा़ से राजीव दुबे , लैलूंगा से पुष्पांजलि सतपथी , रायगढ़ से राजेंद्र अग्रवाल रामायणी , भगवद्ववेत्ता पं. के०के० तिवारी , राधेश्याम , कृष्णलाल मिश्रा , चक्रधर पटेल , मानिक लाल साहू , पितांबर मिश्रा , नेत्रानंद मिश्रा ,प्रवीण शर्मा , अरूण कातोरे , राजेंद्र दीवान , सुमित शर्मा , राजेश प्रसाद , दिनेश पंडा , राजकुमार पांडे , विनय धर दीवान , टी० प्रताप सिंह ,रमेशचंद पटनायक, चंद्रपुर से नीलांबर देवांगन , राधेप्रसाद देवांगन आनन्द वाहिनी से सुदक्षिणा मिश्रा , निशा तिवारी , सरोज दुबे, शैल देवांगन , रीना शर्मा , सुनैना मिश्रा , सुजाता पंडा , पूनम चौहान , आदित्य वाहिनी जिला सह-संयोजक आकाश मिश्रा , पीठ परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा , रायगढ़ जोन प्रभारी बी० डी० दीवान उपस्थित रहे। बैठक के अंत में जिला आनन्दवाहिनी अध्यक्षा राजकुमारी विजयश्री ने आभार व्यक्त किया।
अरविन्द तिवारी की रपट
You can save big each time you ordering levitra online as they provide reliable reviews. Always get the best deal!
Neural tube defects are among the most common birth defects that cause infant death and serious disability.
Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola