शहर में डेंगू खतरे के प्रभाव को देखते लगातार पश्चिम विधानसभा में घर-घर जाकर कर रहे एन्टी लार्वा का छिड़काव साथ ही बचने के दिये सुझाव

0

रायपुर.बुधवार को रायपुर पश्चिम विधायक प्रतिनिधि एस एम शफीक ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा में लगातार डेंगू से लड़ाई लड़ रहे है, निगम प्रशासन की टीम, राजीव युवा मितान के साथी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़क में उतर कर गली-गली दवा का छिड़काव करते देखे जा रहे है। विधायक महोदय वायरल फीवर और ड़ेंगू की संभावनाओं के बीच अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के लिए सुबह से ही एन्टी लार्वा और ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करते देखे जा रहे, बता दे कि पिछले दिनों विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त साफ सफाई को लेकर आला अधिकारियों को निर्देशित भी किया था जिसका परिणाम है कि आज पूरे क्षेत्र में निगम के कर्मचारियों द्वारा व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। विधायक विकास उपाध्याय सुबह से ही अपने विधानसभा क्षेत्रों की विभिन्न वॉर्डों का दौरा कर डेंगू बुखार से बचने के सुझाव जनता को दे रहे हैं, पूरे रायपुर पश्चिम में लगातार जनता को जागरूक करने विधायक हैंडव्हील (पाम्पलेट) बटवा रहे हैं, जिससे आमजन को डेंगू से बचाव में मदद मिल रही है। विधायक खुद एन्टी लार्वा का टैंकर अपने पीठ पर बाँध कर वॉर्डों के गली मोहल्ले में छिड़काव करते नज़र आ रहे है वह अपने हाथों से ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज विधायक विकास उपाध्याय ने राजीव युवा मितान के साथीगण व कांग्रेसजन के साथ मिलकर दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 में आमजनों को डेंगू से बचाने एन्टी लार्वा व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया, साथ ही उन्होंने घर-घर जाकर हेंडवील (डेंगू से बचाव के लिए सुझाव) देते हुए आमजनों को जागरूक भी किया है, कल भी इसी वार्ड के अन्य जगहो मे छिडकाव किया जाएगा । विधायक विकास उपाध्याय के साथ पार्षद सुंदर जोगी ,दाउलाल साहू,बबल दीवान, तोरण साहू ,रामदास कुर्रे, दीपेन ठाकुर, मनीष शर्मा, कुंदन सिंह, सानू दीवान, संतोष कोसले, अमृत सिंह जनक यादव अविनाश कुर्रे अरुण सारंग प्रदीप साहू आदि उपस्थित थेl।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *