मुख्यमंत्री आज विधानसभा में पेश करेंगे बजट
भुवन वर्मा, बिलासपुर 03 मार्च 2020

रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा में छत्तीसगढ़ के अनुमानित एक लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का बजट पेश करेंगे। इसके लिये सारी तैयारियांँ पूरी की जा चुकी हैं। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसानों को धान खरीदी की अंतर राशि का ऐलान भी बजट में किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में पहली बार एक लाख करोड़ रूपये का बजट पार करेगा।पहले से ही किसानों की कर्ज माफी , बिजली का बिल आधा करके चर्चा में रही प्रदेश कांग्रेस सरकार इस बार जनता को राहत देने के लिये और क्या-क्या कदम उठाने वाली है इस पर प्रदेशवासियों की निगाहें टिकी हुई हैं।
अरविन्द तिवारी की रपट
About The Author

Your gaming adventure awaits – Dive in today! Lucky cola