मनवा कुर्मी महिला समिति ने मनाया “दीदी बहिनी के तिहार”प्रतिभागियों ने माँ बेटी,दीदी बहिनी,सखी-सहेली की जोड़ियों में दी शानदार प्रस्तुति

0

श्रीमती मेनका वर्मा 3 सितंबर रविवार 2023
भिलाई। सेक्टर 7 स्थित कुर्मिभवन में मनवा कुर्मी महिला समिति के सदस्यों ने बड़े हर्ष और उमंग के साथ जब “दीदी बहिनी के तिहार मनाया” एसा लगा आज ही तीजा तिहार हो।छत्तीसगढ़ी परिधान और गहनों में सजी सदस्यों ने माईपहुना अर्थात मुख्य अतिथि ‘छ्त्तीसगढ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष’ -“डॉ किरणमयी नायक” ,पहुना- सरिता जितेन्द्र साहू (समाज सेवी),पहुना- ममता अली शर्मा (टीआई नेवई थाना) का परंपरागत तरीके से दरवाजे पर पानी ओरछ कर आरती उतारकर फुलों से स्वागत किया।
अपने उदबोधन में अतिथियों ने महिलाओं से अपने आप को भी महत्वपूर्ण समझने और परिवार की जिम्मेदारियों के साथ स्वयं अपने भी शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखकर खुश रहने की बात कही। मनवा कुर्मी महिला समिति हर साल एक नये थीम के साथ तीजमिलन आयोजित करती है। इस साल की थीम “दीदी बहिनी के तिहार” रखी गइ थी जिसमें प्रतिभागियों ने माँ बेटी,दीदी बहिनी,सखी-सहेली की जोड़ियों में शानदार प्रस्तुति दी। समिति ने लोकगायिका पुष्पलता कौशिक को ‘हमर सियान सम्मान’ तथा जील इंटरनेशनल मिस छतीसगढ 2023 वैभवी नायक को “नवा बिहान सम्मान” से सम्मानित किया। हर वर्ष कार्यक्रम में स्वत: आर्थिक सहयोग देने वाली सद्स्य सरला वर्मा का भी समिति सदस्यों ने सम्मान किया। कार्यक्रम में समाज की महिला सदस्यों ने खेल, प्रश्नोत्तरी,रागी के व्यंजन प्रतियोगिता,भजन तथा गणेश वन्दना,क्लासिकल नृत्य, एकल,युगल तथा समूह नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी। समाज की महिलाओं द्वारा स्टॉल भी लगाया गया। कार्यकारिणी द्वारा छतीसगढ़ी वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी गीतों पर प्रस्तूत रैंप वॉक आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराधा वर्मा ने की आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष मनीषा वर्मा ने तथा कार्यक्रम का संचालन मेनका वर्मा और उनकी बेटी लक्षिता वर्मा ने किया। रागी के व्यंजन प्रतियोगिता में प्र्थम संध्या वर्मा ,द्वितीय दीपाली वर्मा,तृतीय शकुन्तला कश्यप रहीं। खेल में गायत्री वर्मा,शशि वर्मा,चित्रा वर्मा विजेता रहीं। दर्शकों के लिय कई सरप्राईज पुरस्कार भी रखे गये थे। कार्यक्रम में संध्या वर्मा,अर्चना धुरंधर ,सरला वर्मा, रश्मि वर्मा,वीणा वर्मा ,दीपाली वर्मा,कामिनी परगनिहा,सुमन वर्मा,मिथिला खिचरिया तथा समस्त संयोजकों व कार्यकारिणी के सदस्यों का सरहनीय योगदान रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *