शैलेश पांडेय के पहल पर गरीब महिला मरीज का सफल ऑपरेशन

भुवन वर्मा, बिलासपुर 29 फरवरी 2020
बिलासपुर- विधायक शैलेष पाण्डेय के प्रयास व मदद से आज एक गरीब जरूरतमंद महिला का मेकाहारा अस्पताल में हुआ हार्ट का सफल ऑपरेशन, पुतली बेगम चांटीडीह सरकण्डा की रहने वाली है, उसके हार्ट में ब्लॉकेज आ गया था जिसे सिम्स के डॉक्टरो ने एंजियोग्राफी के लिए बोल दिए थे, परिजनों ने कांग्रेस नेता जहूर अली के माध्यम से विधायक को जानकारी दी जिसे विधायक शैलेश पाण्डेय ने गंभीरता से लेते हुए मेकाहारा के नाम लेटर लिखकर तत्काल रायपुर में भेजकर उनका सफल ऑपरेशन करवाया जिसे उन्हें नई ज़िंदगी मिल गई आज यह गरीब परिवार अपने विधायक शैलेष पाण्डेय को धन्यवाद दे रहे है।
About The Author

Explore, battle, and conquer in the online arena! Lucky cola