जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत बोनस वितरण,अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव द्वारा किसानों को सम्मानित

0

बिलासपुर. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत बोनस वितरण के अवसर पर बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक एवं पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव द्वारा किसानों को सम्मानित करते हुए उनसे लिए गए सुझाव एवं बैंकिंग समस्याओं से हुए अवगत बिलासपुर आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक एवं पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव तथा अभय नारायण राय, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चंद्राकर द्वारा नेहरू चौक मुख्य शाखा प्रांगण में बोनस वितरण के द्वितीय क़िस्त की राशि भेजे जाने के अवसर पर उपस्थित हुए किसानों को गमछा भेट कर सम्मानित करते हुए उनकी बैंकिंग संबंधी समस्याओं से अवगत होते हुए तथा सहकारी बैंक की ऋण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किसानों को समिति एवं बैंक द्वारा प्रदाय किए जाने वाले समस्त प्रकार के ऋणों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, तथा किसानों द्वारा शासन के आगामी धान खरीदी 20 क्विंटल प्रति एकड़ किए जाने पर किसानों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय , दीपक दीक्षित बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रीकांत चंद्राकर, नोडल अधिकारी आशीष दुबे, पर्यवेक्षक कक्ष प्रभारी रवि जायसवाल विपणन अधिकारी सुशील चंद्राकर, मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक सुशील पैनोर एवं राजेश्वरी एक्का शरद शर्मा, आशीष सोनी, झरोखा चंद्राकर, ऋषि कुमार सिंह राज किरण ठाकुर अजय सिंह ठाकुर अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *