कामधेनु सेना छत्तीसगढ़ एवं बिहार प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
भुवन वर्मा, बिलासपुर 19 फरवरी 2020
नागौर — देश के सबसे बड़े गौ रक्षार्थ संगठन कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द तिवारी की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सैन के सहमति से विश्वस्तरीय गो चिकित्सालय नागौर (राजस्थान) के संस्थापक श्री श्री 1008 श्री स्वामी कुशालगिरी जी महाराज ने गोहितार्थ कामधेनु सेना के छत्तीसगढ़ एवं बिहार प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये कल्याणी शर्मा को छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी , खगेश्वर चौबे को छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव , गौरी शुक्ला को रायपुर जिला मीडिया प्रभारी , रविशंकर शर्मा को बिहार प्रदेश प्रवक्ता, श्रीमति अनामिका राज को बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
ये सभी पदाधिकारी लम्बे समय से संगठन से जुड़कर तन, मन, धन से गोसेवा , गोरक्षा कार्य में लगे हुये हैं। इन सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया है कि संगठन ने जो भी जिम्मेदारी इन्हें सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इनकी नियुक्ति से संगठन में हर्ष व्याप्त है और कामधेनु सेना के सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललित पालीवाल , राष्ट्रीय महासचिव दीपेन्द्र राठौड़ , छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द तिवारी सहित कामधेनु संगठन के समस्त सैनिकों ने शुभकामनायें दी है। गौरतलब है कि देश भर में जिला / तहसील / ब्लाक एवं ग्रामीण स्तर पर कामधेनु सेना टीम का गठन का कार्य जारी है।
जो भी महिला/ पुरुष गौ भक्त कामधेनु सेना संगठन से जुड़ने के इच्छुक हैं वे अरविन्द तिवारी छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष के मोबाईल नंबर 08839259771 पर अपना पूरा नाम पिता/ पति का नाम, डाक का पूरा पता हिंदी भाषा में टाईप कर मोबाईल नंबर सहित साफ सुथरी फोटो बिना चश्मा , बिना टोपी के भेज सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्र उचित छानबीन के पश्चात परिचय पत्र नि:शुल्क जारी किया जायेगा।
अरविन्द तिवारी की रपट