जांँजगीर की बेटी ने अमेरिका में किया मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत
भुवन वर्मा, बिलासपुर 18 फरवरी 2020
बोस्टन (अमेरिका) — जिला मुख्यालय की इंजीनियर बेटी ने अमेरिका प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनकी पूरी टीम का गुलदस्ता देकर आत्मीय स्वागत किया। गौरतलब है कि जांँजगीर-चांँपा जिला मुख्यालय के नैला निवासी कांट्रैक्टर जितेंद्र की इंजीनियर सुपुत्री ज्योति गोयल विगत दो वर्षों से विश्व के प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है। जब उनको पता चला कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी पूरी टीम के साथ अमेरिका दौरे पर हैं और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में उनका व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित है तब उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल एवं उनकी पूरी टीम का अमेरिका में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि के रूप में स्वागत किया और हार्वर्ड विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , विधानसभा छत्तीसगढ़ चरणदास महन्त एवं उनके साथ अमेरिका प्रवास पर पहुँचे पूरी टीम ने उनको बधाई एवं शुभकामनायें दी।
अरविन्द तिवारी की रपट