अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बिलासपुर इकाई के सदस्यों द्वारा : पर्यावरण संरक्षण के साथ हरिहर ऑक्सीजोन में पौधरोपण

25
1f3d5191-6b83-4498-8f15-097bc20b045a

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बिलासपुर इकाई के सदस्यों द्वारा : पर्यावरण संरक्षण के साथ हरिहर ऑक्सीजोन में पौधरोपण

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 जुलाई 2023

बिलासपुर- आज रविवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बिलासपुर इकाई के सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुई है, वृक्षारोपण का कार्यक्रम अरपा नदी के किनारे हरिहर आक्सीज़ोन परिक्षेत्र कोनी, कंट्री क्लब के पास पीपल, जामुन, बड़, अमरूद, सीताफल एवम कई प्रकार का फलदार वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण के लिए शपथ लिया।

प्रांत महिला प्रमुख सुश्री सुनीता मानिकपुरी ने ग्राहक पंचायत के बारे में उपस्थित लोगों को ग्राहक पंचायत के बारे में जानकारी दिया।

इस अवसर पर ग्राहक पंचायत का प्रांत संगठन मंत्री राकेश चंद्राकर, प्रांत महिला प्रमुख सुनीता मानिकपुरी, जिला सहसंयोजक गोपाल दुबे जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार घोष, जिला महिला अध्यक्षा श्रीमती शेफाली घोष, पर्यावरण प्रमुख भुवन वर्मा, मीडिया प्रभारी तारिणी शुक्ला, निलेश मसीह,उपाध्यक्ष प्रतिभा मिश्रा, शिल्पा देशमुख, सह सचिव अशोक मानिकपुरी उपस्थित रहे।

About The Author

25 thoughts on “अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बिलासपुर इकाई के सदस्यों द्वारा : पर्यावरण संरक्षण के साथ हरिहर ऑक्सीजोन में पौधरोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed