सक्षम संस्थान द्वारा सहसंयोजक चुनाव घोषणा पत्र समिति भाजपा अमर अग्रवाल-को दिव्यांग पेंशन वृद्धि हेतु ज्ञापन

26
7fd0558e-66a0-49ca-9448-483917270f91

सक्षम संस्थान द्वारा सहसंयोजक चुनाव घोषणा पत्र समिति भाजपा अमर अग्रवाल-को दिव्यांग पेंशन वृद्धि हेतु ज्ञापन

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जुलाई 2023

बिलासपुर । आज 21 प्रकार के दिव्यांगों पर काम करने वाली एक मात्र संस्था सक्षम संस्थान द्वारा सहसंयोजक घोषणा पत्र समिति भारतीय जनता पार्टी आदरणीय अमर अग्रवाल को दिव्यांग पेंशन मासिक जो कि वर्तमान में मात्र ₹350 है सम्मानजनक वृद्धि कर 2000 रुपए करने हेतु अपने घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु एक ज्ञापन दिया गया। उन्होंने ज्ञापन स्वीकार किया एवं दिव्यांगों तथा अन्य निराश्रित विधवा आदि लोगों की पेंशन को उचित वृद्धि अपने घोषणापत्र में रखने हेतु आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में। सक्षम के संयोजक आदरणीय चरणजीत सिंह गंभीर,प्रांत सचिव अनूप पांडे, जिला सचिव निर्मल कुमार घोष, महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष,उपाध्यक्ष श्री मदन मोहन गुल्ला, सह सचिव शरद चंदेल, रेखा गुल्ला, प्रांत सह सचिव अंजली चावड़ा, संदीप वर्मा दिव्यांग, परमेश पटेल दिव्यांग, नंद विश्वकर्मा दिव्यांग, बजरंग पटेल दिव्यांग आदि उपस्थित रहे।

About The Author

26 thoughts on “सक्षम संस्थान द्वारा सहसंयोजक चुनाव घोषणा पत्र समिति भाजपा अमर अग्रवाल-को दिव्यांग पेंशन वृद्धि हेतु ज्ञापन

  1. Hi there! This post could not be written any better! Reading through this post reminds me of my old room mate! He always kept chatting about this. I will forward this write-up to him. Fairly certain he will have a good read. Many thanks for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed