प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के कार्यकाल में देश है प्रगति की ओर अग्रसर – अदिति बघमार सदश्य जिला पंचायत

प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के कार्यकाल में देश है प्रगति की ओर अग्रसर – अदिति बघमार सदश्य जिला पंचायत
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 जुलाई 2023

बलौदाबाज़ार । नरेंद्र मोदी सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी , सुहेला मंडल के अंतर्गत ग्राम कुथरौद, हिरमी एवं बरडीह में जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया गया।
इस जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत अदिति बघमार ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामवासियों एवं बुद्धजीवी वर्ग से मुलाकात कर मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां एवं अनेक योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा किए।
जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार ने कहा की नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश नए आयाम की ओर अग्रसर है। हर क्षेत्र को प्राथमिकता दिया जारहा है और सकारात्मक प्रयास किए जारहे है।
मोदी जी ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर, महाकाल कॉरिडोर, स्वच्छ भारत अभियान के तहत 11.72 करोड़ शौचालय का निर्माण, मातृत्व अवकाश में वृद्धि, 3.50 करोड़ को गरीबों को पक्का आवास, कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति, 9.6 करोड़ गैस सिलेंडर का वितरण, मुस्लिम बहनों के दर्द को महसूस कर तीन तलक कानून की समाप्ति, हर घर तक नल जल योजना के माध्यम से जल पहुंचाना, 80 करोड़ गरीबों को खाद्य सुरक्षा , पूरे देश में सड़को का जाल बिछाना, आयुष्मान भारत से गरीबों का इलाज होना, किसानो को किसान सम्मान निधि प्राप्त होने जैसे बहुत से ऐतिहासिक काम किए।
उन्होंने कहा कि देश में आज प्रधानमंत्री मोदी जी का नेतृत्व हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन सामाज कल्याण एवं देश के प्रति समर्पित रखा और देश को एक नई दशा और दिशा दिया। हम सभी को मिलकर उनके नेतृत्व में देश के चौतरफे विकास के लिए अपना योगदान दे।
मंडल अध्यक्ष शिव कटरिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार की भ्रष्टाचार से प्रदेश में आक्रोश व्यापित है और आने वाले समय में मोदी जी की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होकर प्रदेश की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
इस अवसर पर प्राणनाथ वर्मा पूर्व जनपद सदस्य,अरुण वर्मा, ललित वर्मा, धनंजय वर्मा, प्रहलाद वर्मा, सरपंच भागीरथी वर्मा, सतानंद वर्मा, तोरण वर्मा, द्वारिका यादव, कुलेश्वर सिन्हा, तुलाराम पटेल, कीर्ति वर्मा, राज उपाध्याय, गंगाराम बांधे एवं काफी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
About The Author

Hey, you used to write fantastic, but the last several posts have been kinda boring… I miss your tremendous writings. Past few posts are just a little out of track! come on!