अटल विश्वविद्यालय एवं अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर

1518

अटल विश्वविद्यालय एवं अपोलोहॉस्पिटल, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 जून 2023

बिलासपुर । आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग एवं अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल, सभागार बिलासपुर में रक्तदान शिविर तथा रक्तदान के संबंध में व्याख्यान का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय रासेयो समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा ने कहा कि- रक्तदान युवा पीढ़ी के लिए अत्यंत आवश्यक है। तथा इसमें युवाओं की अहम् भूमिका होनी चाहिए।
विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग रासेयो (बालिका इकाई) कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमोना भट्टाचार्य, ने अपने वक्तव्य में कहा कि ’’रक्त दान ही जीवन दान है’’ अर्थात यदि हम अपने रक्त का कुछ मात्रा किसी दूसरे की जिन्दगी बचाने हेतु उपयोग में लाते हैं तो इससे समाज में परस्पर सहयोग एवं सामजस्य की भावना बढ़ती है।
गौरव साहू विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग रासेयो (बालक इकाई) कार्यक्रम अधिकारी ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के समस्त रक्तदाता छात्र-छात्राओं की प्रसंशा करते हुये उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने तथा युवा पीढ़ी को रक्तदान के बारे में जानकारी देने एवं रक्तदान हेतु प्रेरित करने के संदर्भ में बातें कही।
डॉ. सौमित्र तिवारी ने कहा कि रक्तदान से शरीर में रक्तसंचार का संतुलन बना रहता है जो कि स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।


डॉ. प्रेरणा मोहन, अपोलो हॉस्पिटल ने अपने व्याख्यान के माध्यम से छात्र-छात्राओं को रक्तदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कौन से लोग रक्तदान कर सकते हैं और कौन नहीं कर सकते। रक्तदान करने के फायदे क्या है तथा रक्तदान से युवा वर्ग दूसरों की मदद कर सकते हैं, जान बचा सकते हैं, साथ ही साथ स्वयं भी सेहतमंद रह सकते हैं।
रक्तदान करने के क्रम में पूरे देश में छ.ग. राज्य काफी पीछे है। रक्तदान के संदर्भ में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी यहां के युवा वर्ग पर निर्भर करता है जिससे की रक्तदान को बढ़ावा मिल सके।
कार्यक्रम में अपोलो हॉस्टिपल के डॉक्टर, स्टाफ, तथा विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से लगभग 50 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुये। जिसमें रक्तदान हेतु छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें शामिल है- रोहित देवांगन, साहिल टंडन, वैभव पटेल, जी.करन, पियुष दत्ता, ओम प्रकाश। कार्यक्रम के संचालन हेतु निम्न छात्रसंघ के निम्न सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ- अखिल शर्मा, नीरज यादव, स्वप्निल पाण्डेय, यशवंत सिंह, आरती बंजारे, सूजय पाण्डेय, सूरज सिंह राजपूत आदि

About The Author

1,518 thoughts on “अटल विश्वविद्यालय एवं अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर

  1. mexican online pharmacies prescription drugs [url=https://mexicanpharm24.shop/#]Mexico pharmacy price list[/url] reputable mexican pharmacies online mexicanpharm.shop

  2. buy meds online no prescription [url=http://pharmnoprescription.icu/#]prescription drugs online canada[/url] online meds no prescription

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed