छत्तीसगढ़ में 26 जून तक स्कूल बंदः भूपेश सरकार ने बढ़ती गर्मी और लू की वजह से लिया फैसला

16
3df312a4-17e8-49bf-b170-87599f28180f

छत्तीसगढ़ में 26 जून तक स्कूल बंदः भूपेश सरकार ने बढ़ती गर्मी और लू की वजह से लिया फैसला

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 जून 2023

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रशासन ने आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 26 जून 2023 तक बंद रखने के निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए हैं। सीएम के इस आदेश की वजह भीषण गर्मी को बताई गई है। प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान 15 जून तक के लिए किया गया था लेकिन इस वक्त कई जिलों में गर्म हवाएं चल रही है और लू के हालात हैं। 16 जून से स्कूल खोलने पर स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता था। इसलिए मुख्यमंत्री ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। राज्य शासन की ओर से आंशिक संशोधन करते हुए 26 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के दिये निर्देश भीषण गर्मी की वजह से उन्होंने सभी स्कूलों को 26 जून तक बंद रखने के दिये निर्देश। CM भूपेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

इधर राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। रायपुर, बिलासपुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 40 के पार है। रायपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। छत्तीसगढ़ से पहले यूपी और मध्यप्रदेश के स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा गर्मी और लू से सुरक्षा जरूरी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं के बीच प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। इसलिए स्कूलों को 27 जून से खोला जाना बेहतर होगा। छुट्टियां बढ़ने के बाद प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल अब 27 जून से खोले जाएंगे।

MP में 20 जून से खुलेंगे निजी और सरकारी स्कूल,,,,

मध्यप्रदेश में अब सरकारी और निजी स्कूल 20 जून 2023 से खुलेंगे। सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए ये स्पष्ट कर दिया। आदेश में स्कूलों के लेट खोलने की वजह भीषण गर्मी बताई गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में भीषण गर्मी और तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए, राज्य शासन की ओर से आंशिक संशोधन करते हुए 19 जून तक ग्रीष्मावकाश किया गया ।

About The Author

16 thoughts on “छत्तीसगढ़ में 26 जून तक स्कूल बंदः भूपेश सरकार ने बढ़ती गर्मी और लू की वजह से लिया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *