ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन : मुख्य शाखा राजयोग भवन एवं लायंस क्लब रॉयल के संयुक्त तत्वाधान में

238

ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन : मुख्य शाखा राजयोग भवन एवं लायंस क्लब रॉयल के संयुक्त तत्वाधान में

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 जून 2023

बिलासपुर । राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन की मेडिकल विंग, ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर की मुख्य शाखा राजयोग भवन एवं लायंस क्लब रॉयल के संयुक्त तत्वाधान में दयालबंद पंजाबी कॉलोनी में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर रक्तदान किए। इस उपलक्ष्य में राजयोग भवन संचालिका बीके स्वाति दीदी ने कि कहा दान तो दान होता है चाहे किसी भी चीज का हो। अगर किसी का दान किसी की जान बचाता है, तो वह दान महान है। इसलिए तो रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्तदान जीवनदान है। रक्त मानव शरीर की सभी क्रियाओं के लिए सबसे आवश्यक पदार्थ है।

भारत में रोजाना हजारों लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है जिसमें लगभग 55% लोगों की ही आवश्यकता पूरी हो पाती है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। रक्तदान एक ऐसा दान है जो न सिर्फ जरूरतमंद की दुआएं दिलाता है बल्कि शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है। रक्त कभी किसी फेक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता यह तब ही ब्लड बैंक में पहुँचता है जब कोई डोनेट करता है।

लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कमल छाबड़ा भाई ने कहा कि कहते है ‘धन पवित्र सेवा करि, तन पवित्र करि रक्तदान। मन पवित्र हरि भजन करि, अंत समय नेत्रदान। रक्तदान, महादान।’ इन पंक्तियों का अर्थ है कि अगर आप अपने धन से किसी की सेवा करते हैं तो आपका धन भी पवित्र हो जाता है, अगर आप अपने रक्त का दान करते हैं तो आपका शरीर भी पवित्र हो जाता है। मन पवित्र करने के लिए भगवान को याद करें। हमारे शरीर में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जिन्हें किसी अन्य इंसान के लिए दान किया जा सकता है। इन्हीं में से आपका रक्त भी है।

रक्तदान एक ऐसा दान है जो न सिर्फ हमको जरूरतमंद की दुआएं दिलाता है बल्कि हमारे शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है। रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। इसका महत्व हमें तब समझ आता है, जब कोई हमारा जिंदगी और मौत के बीच जूझता है और उसे खून की जरूरत होती है। लोगों की जरूरत पूरी करने और जागरूकता के लिए यह ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया गया है। ब्लड डोनेट करने करने वाले सभी ब्लड डोनर्स को सर्टिफिकेट एवं ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर द्वारा चलाये जा रहे सेव वाटर मिशन की जानकारी देते हुए वाटर अलार्म डीवाईस सौगात के रूप में दी गई। 52 लोगो ने ब्लड डोनेट किया।

उक्त जानकारी ईश्वरीय सेवा में,
बी.के. स्वाति, राजयोग भवन, बिलासपुर ने दी ।

About The Author

238 thoughts on “ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन : मुख्य शाखा राजयोग भवन एवं लायंस क्लब रॉयल के संयुक्त तत्वाधान में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *