जम्मूकश्मीर में पंचायत चुनाव ऐलान के साथ आचार संहिता लागू
भुवन वर्मा, बिलासपुर 14 फरवरी 2020
जम्मूकश्मीर — राज्य से धारा 370 हटने के बाद पहली बार राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस पंचायत चुनाव में बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल किया जायेगा। जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव 05 मार्च से 20 मार्च तक कराये जायेंगे। जम्मू-कश्मीर में इस पंचायत चुनाव को 08 चरणों में संपन्न कराया जायेगा। जहां-जहां चुनाव होना है वहां आज से आचार संहिता लागू हो चुकी है। आगे उन्होंनें बताया कि अभी केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में चुनाव कराने के लिये कोई कार्यक्रम तय नही किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। जिसके बाद कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित राज्य बन गये थे।
कब कब होगा मतदान
पहले चरण का मतदान- 05 मार्च
दूसरे चरण का मतदान- 07 मार्च
तीसरे चरण का मतदान- 09 मार्च
चौथे चरण का मतदान- 12 मार्च
पांचवे चरण का मतदान- 14 मार्च
छठे चरण का मतदान- 16 मार्च
सातवें चरण का मतदान- 18 मार्च
आठवें चरण का मतदान- 20 मार्च
अरविन्द तिवारी की रपट
About The Author


I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.