
भुवन वर्मा, बिलासपुर 14 फरवरी 2020
बिलासपुर — महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 02 मार्च को बिलासपुर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार वे अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे और दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उसी दिन दिल्ली लौट जायेंगे।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद का ये तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। जबकि भूपेश बघेल के कार्यकाल में वे पहली बार र छत्तीसगढ़ आयेंगे। रमन सिंह के कार्यकाल में वे सबसे पहले 05 नवंबर 2017 को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आये थे और उसके बाद वर्ष 2018 में 25 जुलाई को बस्तर दौरे पर आये थे। राष्ट्रपति का दोनों प्रवास दो-दो दिनों का था।
अरविन्द तिवारी की रपट