विश्व साइकल दिवस 3 जून : निजात जनजागरूकता पर विशाल साइकल रैली अभियान का होगा आयोजन – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, हरिहर ऑक्सीजोन का अभिनव प्रयास

0
756f9929-d21a-40b4-b616-d75162adadfc

विश्व साइकल दिवस 3 जून : निजात जनजागरूकता पर विशाल साइकल रैली अभियान का होगा आयोजन – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, हरिहर ऑक्सीजोन का अभिनव प्रयास

भुवन वर्मा बिलासपुर 01 जून 2023

बिलासपुर । 3 जून शनिवार विश्व साइकल दिवस के अवसर पर हरिहर ऑक्सीजन एवं निजात अभियान (नशीले पदार्थों को ना- जिंदगी को हां ) द्वारा जन जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है । उक्त साइकल रैली में शहर के सभी महाविद्यालयों के एनसीसी एवं एनएसएस की छात्र-छात्राएं एवं सभी खेल संघों के पदाधिकारी,पुलिस व होमगार्ड के जवान सहित नगर के साइकल राइडर्स, ई बाईक,ई रिक्शा राइडर विशेष रुप से अपनी सहभागिता दर्ज करेंगे । वही बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने समस्त पर्यावरण प्रेमी ,सामाजिक संगठनों एवं जागरूक नागरिकों से उक्त अभियान में शामिल होने हेतु अपील किये है ।

विदित हो 3 जून विश्व साइकल दिवस को निजात जन जागरूकता अभियान साइकिल रैली के रूप में मनाई जाएगी । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं आयोजक मंडल के प्रमुख सदस्यों की बैठक में साइकिल रैली के मार्ग तय किया गया जो निम्नानुसार होगा । साइकिल रैली 3 जून 2023 प्रातः 7:00 सिटी मॉल 36 कैंपस मंगला चौक से प्रारंभ होकर मुंगेली नाका, नेहरू चौक, राजेंद्र नगर चौक होते हुए सत्यम चौक से अग्रसेन चौक सीएमडी ,तारबहार, पुराना हाई कोर्ट मार्ग से गांधी चौक, गोल बाजार सदर बाजार होते हुए देवकीनंदन चौक से चौपाटी सिम्स के पीछे में समापन सभा एवं सम्मान समारोह के साथ संपन्न होगा ।

समापन अवसर पर खेल जगत से जुड़े हुए विभिन्न प्रतिभावान खेल खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा । विश्व साइकिल दिवस के इस रैली के प्रमुख आयोजक मंडल में डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय कोटा, अटल विश्वविद्यालय ,जिला पुलिस प्रशासन बिलासपुर ,सिटी मॉल 36, आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय, माउंट लिट्रा जी स्कूल, डॉ के के साव हॉस्पिटल एवं बीटीआरसी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल सहित नगर के सभी खेल संघ हैं ।

विश्व साइकिल दिवस पर निजात जागरूकता साइकिल रैली कार्यक्रम के प्रमुख अतिथिगणों में आचार्य एडीएन बाजपेई, संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, गौरव शुक्ला रजिस्टार सीवी रमन, डॉ एल सी मड़रिया, प्रवीण झा समाजसेवी, डॉ के के साव, डॉ संजना तिवारी, डॉ शशिकांत साहू एवं राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित खेल संघ के संयोजक सदस्य होंगे ।

साइकिल रैली में भाग लेने हेतु पंजीयन एवं विस्तृत जानकारी हेतु संयोजन भुवन वर्मा 9827124304, डॉ शंकर यादव, 9827994647 से सम्पर्क किया जा सकता है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *