विधायक शैलेष पाण्डेय ने दिया सूत सारथी समाज को सौगात : बोर खनन, 10 सिलाई मशीन सहित भवन जीर्णोद्धार के लिए दिए 5 लाख की राशि

21
5fe4a765-6fe1-4b71-b610-6c86ee75c595

विधायक शैलेष पाण्डेय ने दिया सूत सारथी समाज को सौगात : बोर खनन, 10 सिलाई मशीन सहित भवन जीर्णोद्धार के लिए दिए 5 लाख की राशि

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 मई 2023

बिलासपुर – सूत सारथी समाज द्वारा आज बिलासपुर के सुमंत सूत सारथी सामाजिक भवन में बालिकाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के किए निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ नगर के लाड़ले विधायक श्री शैलेष पाण्डेय जी के करकमलों कराया गया। कार्यक्रम का आरंभ ब्रम्हर्षि सूत जी एवं सुमंत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात सिलाई केंद्र का उद्घाटन माननीय विधायक श्री शैलेष पाण्डेय,पार्षद श्री भरत कश्यप,श्री विजय यादव,श्री रामा बघेल,श्री श्याम लाल चांदनी ने फिता काटकर किया अपने उद्बोधन में शैलेष पाण्डेय ने सूत सारथी समाज को वैदिक और पौराणिक समाज बताते हुए उन्हें नमन करने की बात कही इस कार्यक्रम को उनके अलावा कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री सरोज कुमार सारथी,विशिष्ट अतिथि श्री भरत कश्यप जी पार्षद, श्री विजय यादव ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष श्री गणेश सोनवानी जी के मांग पर विधायक शैलेष पाण्डेय ने समाज के भवन जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख की राशि अपने विधायक मद से स्वीकृति किए साथ ही पार्षद व मेयर इन कौंसिल के सदस्य श्री भरत कश्यप को सारथी समाज भवन में निगम प्रशासन की ओर से बोरवेल खनन करने को कहे तथा राज्य शासन से समाज को और 10 नग सिलाई मशीन दिलाने का वचन दिए ।
आज के इस कार्यक्रम के लिए श्री सरोज कुमार सारथी प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश सोनवानी जिला अध्यक्ष श्री शिव सारथी प्रदेश महासचिव,श्री मनोज सारथी जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा,श्री एम आर बघेल प्रदेश उपाध्यक्ष,श्री केशव बंछोर जिलाध्यक्ष धमतरी,श्री दिलीप सारथी जिलाध्यक्ष रायपुर और बिलासपुर समाज ने एक सिलाई मशीन सहित कुल 8 सिलाई मशीन दान दिए जिससे समाज की महिलाओं और लड़कियों को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज के इस पूरे कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव श्री शिव सारथी ने संचालित किया। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री प्रेम सारथी संरक्षक, श्री सरोज कुमार सारथी प्रदेश अध्यक्ष, श्री गणेश सोनवानी जिला अध्यक्ष, श्री कमल सारथी जिला उपाध्यक्ष,श्री संदीप सोनवानी युवा अध्यक्ष, श्री संत सारथी, जिला सचिव, श्री मनीष सारथी, श्री राहुल सारथी, श्री संतोष सारथी, श्री शारदा राम, श्री विनोद सारथी, श्री मनोज सोनवानी, श्री ईश्वर सोनवानी, श्री मनहरण भास्कर, श्री दीनू सारथी, श्रीमती अनीता सोनवानी, श्रीमती विद्या सोनवानी, श्रीमती सुनीता सोनवानी, श्री संगीता सारथी, श्रीमती सूकवारा सोनवानी, सुरेखा सारथी, अंजू भास्कर, दुर्गेश सारथी, राजेश सारथी गोलू, सहित बड़ी संख्या में सूत सारथी समाज के लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव श्री शिव सारथी ने दिया।

About The Author

21 thoughts on “विधायक शैलेष पाण्डेय ने दिया सूत सारथी समाज को सौगात : बोर खनन, 10 सिलाई मशीन सहित भवन जीर्णोद्धार के लिए दिए 5 लाख की राशि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed