छत्तीसगढ़ में 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला 12 जिलों के एसपी बदले गए : सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू को सेनानी 13वीं बटालियन कोरबा

0
77792810-5400-47d9-94f7-eb75368b08b0

छत्तीसगढ़ में 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला 12 जिलों के एसपी बदले गए : सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू को सेनानी 13वीं बटालियन कोरबा

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 मई 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें 12 जिलों के एसपी बदले गए हैं। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव को कबीरधाम की कमान दी गई है। सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू को सेनानी 13वीं बटालियन कोरबा भेजा गया है। आई कल्याण एलेसेला को बेमेतरा से सूरजपुर एसपी बनाया गया है। कांकेर के एसपी रहे शलभ सिन्हा को दुर्ग का जिम्मा दिया गया है। इसी तरह बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग को हटाकर सेनानी 19वीं बटालियन, जगदलपुर भेजा गया है और बलरामपुर की कमान लाल उमेद सिंह को दी गई है। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के एसपी टीआर कोशिमा को हटाकर सेनानी 2रीं बटालियन सकरी बिलासपुर भेजा गया है। दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का नया एसपी बनाया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed