लखनऊ वशीरगंज कोर्ट में धमाका, कई वकील घायल

2
images - 2020-02-13T164651.230

भुवन वर्मा, बिलासपुर 13 फरवरी 2020

लखनऊ — उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के वशीरगंज स्थित कोर्ट में आज जबरदस्त धमाका हुआ है जिसमें कई वकील घायल हो गये हैं। बम धमाका होने से वहाँ भगदड़ मच गया। कोर्ट परिसर में ती जिंदा बम मिले हैं जिसे डिशफ्यूज किया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट चुकी है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ये बम हमला आपसी विवाद की वजह से हुआ है। कचहरी में होने वाले चुनाव की वजह के कारण आपसी रंजिश के चलते ये हमला किये जाने की बात सामने आ रही है। जीतू यादव नामक व्यक्ति पर बम फेंकने का आरोप है। मौके पर जिंदा बम मिले हैं। इस घटना से एक व्यक्ति को बहुत ज्यादा जबकि बाकी दो लोगों को मामूली चोटें आयी है। पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच कर रही है। शुरूआती जाँच में पता चला है कि दो गुटों में विवाद हुई थी जिसकी शिकायत बुधवार को एक ग्रुप के वकील ने बार काउंसिल में की थी जिसकी वजह से विवाद बढ़ा था।

अरविन्द तिवारी की रपट

About The Author

2 thoughts on “लखनऊ वशीरगंज कोर्ट में धमाका, कई वकील घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed