श्री श्री रामचन्द्र जी स्वामी मंदिर चंदखुरी : का जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं नौ कुण्डिय गायत्री महायज्ञ 4 से 7 मई तक
श्री श्री रामचन्द्र जी स्वामी मंदिर चंदखुरी : का जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं नौ कुण्डिय गायत्री महायज्ञ 4 से 7 मई तक
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 मई 2023
रायपुर / चंदखुरी। श्री श्री श्री रामचन्द्र जी स्वामी मंदिर चंदखुरी का जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं नौ कुण्डिय गायत्री महायज्ञ दिनांक : 04 मई से 07 मई 2023 आयोजित होगा ।
कार्यक्रम स्थल – चंदखुरी नगर पंचायत, जिला – रायपुर (छ.ग.) है ।
कार्यक्रम का आयोजक श्री रामचन्द्र जी स्वामी मंदिर बैस परिवार चंदखुरी (छ.ग.) हैं । बैस परिवार ने अंचल के समस्त आत्मीय जनों एवं शक्ति स्वरूपा बहिनो को आमंत्रित किये हैं । चंदखुरी (नगर पंचायत) जिला रायपुर में श्री रामचन्द्र जी स्वामी मंदिर, श्री हनुमान मंदिर एवं श्री शिव मंदिर तीन मंदिरों को एक भव्य मंदिर के रूप में जीर्णोद्धार किया गया है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए श्याम पैसे उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम संवत् 2080, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी 4 मई 2023 से ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष द्वितीया 7 मई 2023 तक उक्त मंदिर में श्री शिव परिवार एवं राधाकृष्ण मंदिर में आचार्य श्री चन्द्रशेखर तेन्नेटी जी एवं तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम् से पधारे वेद आचार्यो द्वारा मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा तथा नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में कराया जायेगा ।
पावन कर्म की रुपरेखा निम्नानुसार है । दिनांक 4 मई गुरुवार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी सायं 04:30.
कलश यात्रा, गणपति पूजा, पुष्पाह्वचनं ऋत्विक वरुणा रक्षा
सूत्र धारण, यज्ञशाला प्रवेश अखण्ड दीप अराधना वेद स्वास्ति चतुर्वेद परायणम्, मंडप अराधना, अग्नि प्रतिष्ठा दिनांक 5 मई शुक्रवार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा सुबह 08:30 बजे से वास्तु होम नीराजनं मंत्रपुष्पं
सायं 6:00 बजे से वेद स्वतस्ति एवं नित्य पूजा अराधित मंत्र हवनम् धान्याधिवासम् नीराजनं मंत्र पुष्पम् चतुर्वेद स्वास्ति ।वेद स्वस्ति जलाधिवासम्, क्षिरा धीवासम् नित्य हवनम् मंत्र पुष्पम् दिनांक 6 मई शनिवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकम
सुबह 08:30 बजे से सायं 6:00 बजे से नित्य पूजा आराधित मंत्र हवनम्, शैयाधिवासम् पुष्पाधिवासम् नीराजनं मंत्रपुष्पम् चतुर्वेद स्वस्ति दिनांक 7 मई रविवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष द्वितीया सुबह 7:00 बजे से वेद स्वस्ति अराधितमंत्र हवनम्, विग्रह प्रतिष्ठा नैनोमिलनम् गो दर्शनम् सर्वदर्शनम् महापूर्णाहुति अष्टोत्तर शत कलश, स्नान स्नापन अववृत स्नानाम् महा आशीर्वचनम् पंडित सत्कारम् प्रसाद वितरण, महाभंडारा 2 बजे दोपहर से गायत्री यज्ञ के अवसर पर दिनांक 4 से 7 मई 2023 तक विभिन्न संस्कार निःशुल्क कराये जायेंगे । कार्यक्रम स्थल पहुच मार्ग निम्नानुसार है रायपुर से मंदिर हसौद, बहनाकाड़ी, चंदखुरी फार्म से नगर पंचायत चंदखुरी रायपुर से विधानसभा रोड, नरदहा, पचेड़ा से चंदखुरी नगर पंचायत है ।इस महान धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य अतिथि महामहिम मान रमेश बैस जी राज्यपाल महाराष्ट्र शासन होंगे। सभी धर्मप्रेमी, भक्तगण, श्रद्धालु परिजनों से निवेदन है कि इस धार्मिक अनुष्ठान में सपरिवार ईष्टमित्रों सहित पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम के आयोजक श्याम बैस, रमेश बैस, महेश बैस एवं समस्त बैस परिवार रायपुर है ।