अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी से सपत्निक रहेंगे भारत दौरे पर

1
download (11)

भुवन वर्मा, बिलासपुर 13 फरवरी 2020

वॉशिंगटन — व्हाईट हाऊस से मिली जानकारी के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के प्रथम महिला मेलानिया के साथ 24 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। दोनों ही भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली और मोदी के गृह नगर गुजरात में ठहरेंगे। स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की इस साल की यह दूसरी विदेश यात्रा होगी। वे अपने भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने की प्रबल संभावना है।

दुनियाँ के सबसे बड़े नवनिर्मित सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम को अभी से कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। यहाँ संयुक्त संबोधन कार्यक्रम के दौरान दोनो नेता एनएसजी-एसपीजी टीम की सुरक्षा कवच से घिरे रहेंगे। मोदी और ट्रम्प पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुँचेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से सीधे मोटेरा स्टेडियम पहुंँचेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद ट्रम्प हेलिकॉप्टर से सीधे एयरपोर्ट जायेंगे और संभवत: यहीं से वे अमेरिका के लिये रवाना होंगे।

अरविन्द तिवारी की रपट

About The Author

1 thought on “अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी से सपत्निक रहेंगे भारत दौरे पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *