निजात पर परिचर्चा का आयोजन 9 को : क्षेत्रीय सांसद, विधायक, पुलिस अधीक्षक सहित नगर के वरिष्ठ चिकित्सकगण विशेष रूप से रहेंगे उपस्थित

0

निजात पर परिचर्चा का आयोजन 9 को : क्षेत्रीय सांसद, विधायक, पुलिस अधीक्षक सहित नगर के वरिष्ठ चिकित्सकगण विशेष रूप से रहेंगे उपस्थित

भुवन वर्मा बिलासपुर 08 अप्रैल 2023

बिलासपुर । 9 अप्रेल 2023 को शाम 4 बजे संजीवनी हॉस्पिटल के ओडिटोरियम मे जिला पुलिस बिलासपुर, संजीवनी हॉस्पिटल, आदित्य सेवा संस्थान एवम हरीहर ऑक्सीजोन के संयुक्त तत्वावधान में निजात पर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है । वही निजात जागरूकता अभियान को हरीहर ऑक्सिजोन के सदस्य जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया है – इस बावत पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा के हुई महत्वपूर्ण बैठक हुई जिस पर हरीहर के सभी सदस्यों को निजात से जुड़कर जन जागरूकता अभियान में सहभागिता दर्ज करने की बात पुलिस अधीक्षक ने आयोजित कर नारकोटिक्स, ड्रग एवं अवैध नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाने की बात पर हरिहर ऑक्सीजोन के सदस्यों की सहमति बनी है । वही हरीहर व आदित्य सेवा संस्थान द्वारा निजात अभियान को जन जन तक पहुंचाने नगर के प्रबुद्ध जनों के साथ परिचर्चा का आयोजन 9 अप्रेल को किया जा रहा है । निजात अभियान को गति देते हुए । “नशीले पदार्थों को ना जिंदगी को हां” अभियान को युवाओं एवं ड्रग से लिप्त लोगों में उसके दुष्परिणाम हो बताने हेतु शपथ अभियान चलाया जा रहा है ।

हरिहर ऑक्सीजोन के संरक्षक सदस्यों में डॉ एल सी मडरिया, डॉ विनोद तिवारी, डॉ के के साव, डॉ शशिकांत साहू, डॉ बीआर होचंदानी, डॉ श्रीश कुमार, डॉ सी एस उइके, डॉ संदीप तिवारी, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ प्रशांत द्विवेदी, डॉ आशुतोष तिवारी, डॉ संजना तिवारी, डॉ रश्मि बुधिया, डॉ श्वेता साव सहित हरिहर ऑक्सीजोन के सदस्यों ने अभियान को सफल करने में अपनी सहभागिता दर्ज कर रहे हैं ।

इसी कड़ी में हरीहर ऑक्सीजोन के सदस्यों द्वारा अब तक शहर के प्रमुख चौक चौराहों में नुक्कड़ सभा जन जागरूकता,वाल पेंटिंग एवं पंपलेट वितरण कर अभियान को गति दिया जा रहा है।निजात पर आयोजित परिचर्चा के आमंत्रित अतिथिगणों में सांसद अरुण साव, विधायक रजनिश सिंह, विधायक शैलेश पांडे, संतोष सिंह पुलिसअधीक्षक बिलासपुर, सयुंक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं CMHO बिलासपुर, CMHO मुंगेली, CMHO पेड्रा, डॉ पी सुलतानिया पेड्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी समाज कल्याण, आई एम ए बिलासपुर कुलपति जीजीयू, विभिन्न समाज प्रमुख बार कौशिल् मेंबर, डॉ विनोद तिवारी, डॉ आर आर तिवारी, डॉ संदीप तिवारी, डॉ पी शुक्ला, डॉ प्रदीप सोनी, अमर अग्रवाल पूर्व विधायक, डॉ एस श्रीवास्तव मनोरोग, महेंद्र जैन संयोजक वंदे मातरम,
डॉ तरुण धर दीवान प्रोफेसर, अखिलेश पांडे अभिनेता, पत्रकार संघ, समाजिक संगठन एवम भुवन वर्मा सयोंजक, डॉ शंकर यादव सह सयोजक, निलेश मशीह निजात हरीहर अभियान प्रभारी, सहित हरीहर के सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *