बिलासपुर के ऊर्जावान युवा सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंटकर्नल साकेत पाटनवार के साथ लेह लद्दाख से यादगार भेंट मुलाकात,,,,

16
6e9050e6-8205-4a07-802c-2cea5a31ff7d

बिलासपुर के ऊर्जावान युवा सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंटकर्नल साकेत पाटनवार के साथ लेह लद्दाख से यादगार भेंट मुलाकात,,,,

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 अप्रैल 2023

लेह-लद्दाख । आइये जाने संक्षिप्त भौगोलिक जानकारी लेह की, लेह भारत के लद्दाख़ केन्द्र शासित प्रदेश की राजधानी है। यह लेह ज़िले का मुख्यालय है और ज़िले तथा पूरे लद्दाख़ प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है। लेह समुद्र तल से 3,524 मीटर (11,562 फुट) की ऊँचाई पर, श्रीनगर से 160 मील पूर्व तथा यारकंद से लगभग 300 मील दक्षिण, लद्दाख पर्वत श्रेणी के आँचल में, ऊपरी सिंधु नदी के दाहिने तट से 4 मील दूर स्थित है। अस्मिता और स्वाभिमान परिवार 24 मार्च से यात्रा प्रारंम्भ कर 1 अप्रेल को खट्टे मीठे अनुभव के साथ हम लेह पहुचे ।

माइनस 5 से 10 तापमान पर हम लोग चार दिन साइट विजिट व सांस्कृतिक अध्ययन के उपरांत एक दिन हमारे बिलासपुर के युवा ऊर्जावान सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल साकेत पाटनवार, लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीमती नताशा पाटनवार जो कि दोनो वर्तमान में लेह में पोस्टेड हैं । हमे उनके कैंटोनमेंट एरिया में आमंत्रित अतिथि का अवसर मिला । उनके प्रशासनिक अधिकारी विश्राम गृह में हम एक दिन रहे । हम सब से मिलकर साकेत नताशा पुत्र अमन बेहद खुश हुये । बेटा अमन क्लास 3 में आर्मी स्कूल लेह में पढ़ता हैं । अपने माता पिता की तरह अनुशासित आज हमने देखा माईनस 6 डिग्री में भी समय पर स्कूल यूनिफार्म में अपना बैग लेकर निकल पडा । बिलासपुर छत्तीसगढ़ सहित भारत के पर्यटन तीर्थ यात्राओं के विभिन्न पहलुओं पर अच्छी चर्चा हुई । सेना की सेवाओं में दोनो ने अब तक कि अलग अलग जगह पोस्टिंग की अपना अनुभव शेयर किये ।

लेह से वीडियो काल द्वारा हम सब ने साकेत के पिता सिद्धेश्वर पाटनवार व माताश्री ( भैया भाभी ) से बिलासपुर बात किये ।
16 साल पहले साकेत के सेना प्रशासनिक अधिकारी चयन पर
मैंने बिलासपुर में टीवी चैनल व प्रिंट मीडिया हेतु पहला इंटरव्यू लिया था । जिसे सुखद अनुभूति के साथ याद करते हुए उस समय के पेपर कटिंग आज भी सम्भालकर रखने की बात कही । अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका परिवार द्वारा हमने श्रीमद्भागवत पुस्तक , अस्मिता की नवीनतम अंक व अस्मिता पंचांग 2023 की प्रति भेंट किये ।सुखद अनुभव फिर मिलने का वादा लेकर हम व लेह व साकेत परिवार से विदा हुए ।

About The Author

16 thoughts on “बिलासपुर के ऊर्जावान युवा सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंटकर्नल साकेत पाटनवार के साथ लेह लद्दाख से यादगार भेंट मुलाकात,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *