छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट : रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

220

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट : रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

भुवन वर्मा बिलासपुर 06 अप्रैल 2023

रायपुर । मौसम का मिजाज बदला हुआ है कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। रायपुर में दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज धूप के बाद बादल छाए और हल्की बारिश भी हुई। इसी तरह के हालात प्रदेश के कई हिस्सों में बने रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 6, 7 और 8 अप्रैल को रायपुर, गरियाबंद, राजनांदगांव, कवर्धा, महासमुंद, दुर्ग, और बस्तर संभाग में नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला लगातार जारी है साथ ही एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से लेकर तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। इन दो सिस्टम की वजह से कई जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
कई जगहों पर दिन में छाया अंधेरा, कुछ जिलों में अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका।

मौसम विभाग की माने तो कई जगहों पर अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के कहा कि इस दौरान राज्य के तापमान में किसी भी तरह से विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके साथ ही रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और महासमुंद के आस पास भी हल्की बारिश होगी वही बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोन के कारण छत्तीसगढ़ में भारी मात्रा में नमी आ रही है। इस कारण आने वाले 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। जब दोपहर में गर्मी और शाम को अंधड़ बारिश होगी।

बारिश से जुड़ी और खबरें पढ़ें.. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट: रायपुर में देर शाम जमकर बरसे बदरा चारामा धमतरी रोड पर जमकर ओले गिरने से सड़क पर बर्फ की सफेद चादर जम गई थी। छत्तीसगढ़ दो हफ्ते पहले ही मौसम का मिजाज बिगड़ा था। रायपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई थी, धमतरी, बिलासपुर, महासमुंद और अंबिकापुर-मैनपाट में जमकर ओले भी बरसे थे। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी । आफत की इस बारिश से दंतेवाड़ा की व्यासायिक नगरी गीदम में करीब 10 से ज्यादा मकानों पर पेड़ गिर गए थे। इससे घरों की छत टूट गई। हालांकि, किसी जनहानि नहीं हुई।

About The Author

220 thoughts on “छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट : रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *