अर्जुनी की शिक्षिका डॉ तुलेश्वरी को तीसरी बार कलमकार सम्मान दिया गया
भुवन वर्मा, बिलासपुर 12 फरवरी 2020
अर्जुनी। सामाजिक सांस्कृतिक और साहित्य क्षेत्र की अग्रणी संस्था वक्ता मंच ने राजधानी रायपुर में गत दिनों छत्तीसगढ़ के रचनाकार और साहित्यकारो का सम्मान किया। वृन्दावन सभागार सिविल लाइन में आयोजित समारोह में अर्जुनी की साहित्यकार, कवियित्री और शिक्षिका डॉ तुलेश्वरी धुरंधर को तीसरी बार कलमकार सम्मान से सम्मानित किया। वे पिछले कई सालों से हिंदी साहित्य की सेवा कर रही है। कार्यक्रम में नंदकिशोर बघेल, रायपुर महापौर एज़ाज़ ढेबर, गणेशरा सोनी, अमरनाथ त्यागी, मीर अली मीर, शुभम साहू, राजेश पराते, गोपाल वर्मा, प्रफुल्ल पाठक आदि शामिल थे।
provigil drug – buy meloset 3mg online buy generic melatonin 3mg
order prometrium 200mg online – prometrium us fertomid generic