बिलासपुर में भी ट्रैफिक नियमो का उल्लघंन करने वालो पर कार्यवाही का सिलसिला तेज होगा

भुवन वर्मा, बिलासपुर 10 फरवरी 2020
बिलासपुर।शहर के सभी वाहन चालकों को सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि रायपुर की तर्ज पर बिलासपुर में भी वाहन चालकों और उनके वाहनों के कागजात की जांच की जाएगी। इसमें कमी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही के साथ जूर्माने की वसूली की जाएगी। बिलासपुर में नवपदस्थ आइजी श्री दीपांशु काबरा ने बिलासपुर पुलिस रेंज के आई का कार्यभार संभालते ही मीडिया से कहा था कि वे बिलासपुर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में ठोस पहल करेंगे। इसके संकेत मिलने भी लगे हैं। इसके पहले चरण के रूप में सड़क के चौक चौराहों पर पुलिस की निगरानी बढ़ गई है। आई जी श्री काबरा ने यातायात पुलिस को निर्देश दिया है कि चौक- चौराहों पर लगे केमरो से निगरानी मुकम्मिल करें अोर कैमरों की नजर में यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाला के घरों में चालान भेजकर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाय।वहीं अब रायपुर की तर्ज पर बिलासपुर में भी तीन सवारी, हेलमेट नहीं पहनने वालों,रांग साईड चलने वालों आेर,बिना नंबर की गाड़ियों के खिलाफ यातायात पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश की राजधानी रायपुर में इस तरह की कार्यवाही तेज हो गई है। वहीं बिलासपुर की सड़कों पर भी वाहन चालकों के खिलाफ यातायात नियमो के तहत कार्रवाई का सिलसिला तेज हो सकता है।
शशि कोन्हेर
About The Author

Experience the thrill of online multiplayer gaming! Lucky cola