अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का पंडित सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ से हुआ समझौता ज्ञापन
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का पंडित सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ से हुआ समझौता ज्ञापन
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 मार्च 2023
बिलासपुर । आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.) का पंडित सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ के मध्य नीतिगत विकास के सभी क्षेत्रों में लेखित समझौता ज्ञापन समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। उक्त कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी के सफल निर्देश एवं मार्गदर्शन में समझौता ज्ञापन प्रकोष्ठ समन्वयक , प्रो. यशवंत कुमार पटेल ने संपन्न कराया। कार्यक्रम दोनों विश्वविद्यालयों के माननीय कुलपतियो के हस्ताक्षर से पूर्ण हुआ।
इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वाविद्यालय से कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे, समन्वयक समझौता ज्ञापन प्रकोष्ठ श्री यशवंत कुमार पटेल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. एच.एस. होता एवं पंडित सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ से प्रो. शोभित बाजपेयी डायरेक्टर आई.क्यू.ए.सी., डा. बीना सिंह विभाग प्रमुख शिक्षा और डा. मोरध्वज त्रिपाठी कामर्स विभाग ने सत्र के साक्षी के रूप में अपने हस्ताक्षर का निष्पादन किया। उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षणगण उपस्थित रहें और अपनी शुभकामनाए व्यक्त की।