सक्षम व हरीहर ऑक्सिजोन बिलासपुर द्वारा विश्व बधिर दिवस पर : सत्य साईं हेल्प वे मुक बधिर कन्या शाला में मनाया गया सहयोग व संकल्प के साथ

0


सक्षम व हरीहर ऑक्सिजोन बिलासपुर द्वारा विश्व बधिर दिवस पर : सत्य साईं हेल्प वे मुक बधिर कन्या शाला में मनाया गया सहयोग व संकल्प के साथ

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 मार्च 2023

बिलासपुर । विश्व बधिर दिवस के उपलक्ष में सक्षम बिलासपुर द्वारा सत्य साईं हेल्प वे मुक बधिर कन्या शाला में मनाया गया । जहां 64 बच्चे 8 शिक्षिका और 6 कर्मचारी है। इस अवसर पर वंदे मातरम गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं कल्याण मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ इस उपलक्ष में सक्षम बिलासपुर द्वारा श्रीमती आरती डांडेकर, एवं श्रीमती छाया ठकराल द्वारा सक्षम का वार्षिक सदस्यता ली गई। इस अवसर पर सक्षम द्वारा सभी मुक बधिर बच्चों का हालचाल पूछा गया एवं उनको सक्षम संस्था एवं हरिहर ऑक्सीजोन द्वारा खाद्य सामग्री बिस्किट, चिप्स, मिक्सर, और फल आदि वितरित किया गया। सक्षम द्वारा यथा साध्य डोनेशन दिया गया। सभी सदस्यों द्वारा अपना परिचय दिया गया सक्षम एवं हरिहर ऑक्सीजोन के संयोजक भुवन वर्मा एवं लक्ष्मण चंदानी द्वारा हरिहर ऑक्सीजोन के बारे में जानकारी दी गई।

संस्था के संचालक श्रीमती ममता मिश्रा द्वारा संस्था के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। श्रीमती छाया ठकराल द्वारा उनके दोनों डॉक्टर बेटे द्वारा संस्था के बच्चों का निशुल्क नाक कान गला तथा अन्य चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया। श्रीमती आरती डांडेकर द्वारा बच्चों का काउंसलिंग किसी भी प्रकार की जरूरत के मुताबिक मदद करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन निर्मल कुमार घोष द्वारा किया गया एवं महिला सशक्तिकरण हेतु श्रीमती शेफाली घोष द्वारा सक्षम महिला आयाम के अंतर्गत सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया। इस कार्यक्रम में सक्षम केजिला के जिला सचिव निर्मल कुमार घोष, जिला महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष, हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र के सयोंजक भुवन वर्मा, लक्ष्मण चंदानी, सक्षम के कार्यकर्ता श्रीमती प्रतिभा मिश्रा, श्रीमती आरती दांडेकर, श्रीमती छाया ठकराल संस्था के संचालिका श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती दीपिका मिश्रा, कुमारी पूजा सिंह, शालिनी विशाल, सुनीता गुप्ता, अशोक तंबोला, कोकिला गुप्ता, आलोक, रेखा, जया और सावित्री सहित बड़ी संख्या में सत्य साईं हेल्प वे मुक बधिर कन्या शाला के बच्चे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *