सिरी जीवन प्रोग्राम 29 जनवरी से, आहार से आरोग्य तक मिलेट का अदभुत आयोजन: कोदो-कुटकी, सावा-कंगनी व ज्वार-बाजरा के विविध व्यंजन संत विनोबा भावे आश्रम मंगला में

0

सिरी जीवन प्रोग्राम 29 जनवरी से, आहार से आरोग्य तक मिलेट का अदभुत आयोजन: कोदो-कुटकी, सावा-कंगनी व ज्वार-बाजरा के विविध व्यंजन संत विनोबा भावे आश्रम मंगला में

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जनवरी 2023

बिलासपुर । सिरी जीवन प्रोग्राम का आयोजन 29 जनवरी से किया जा रहा है । संत विनोबा भावे संस्थान मंगला में होने वाले इस आयोजन में आहार से आरोग्य पर आधारित मिलेट से बने भोज्य पदार्थ दिए जाएंगे। साथ ही स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के डॉक्टर खादर वली के उपाय बताए जाएंगे।
कार्यक्रम के संयोजक अनिल तिवारी ने बताया कि श्रीधाम हर्बल काले कोल्ड प्रेस्ड ऑयल पामगढ़ नेचर वॉक योग विश्राम और नींद के साथ स्वस्थ जीवन शैली का अनुकूलन के बारे में इस शिविर में बताया जाएगा । मिलेट को अपने दैनिक जीवन में कैसे शामिल करें और मिलेट को कैसे पकाना है, विधियां भी इस शिविर में सिखाई जाएंगी किस तरह जीने के वैदिक तरीके से खुद को फिर जीवंत करना है , इसके लिए मार्गदर्शन डॉक्टर खादर वाली की बेटी डॉक्टर सरला देंगी। इस शिविर में तीनों वक्त मिलेट का भोजन परोसा जाएगा, पकाया जाएगा और सिखाया जाएगा , जिससे पुरानी जीवनशैली की बीमारियों को दूर करने में मदद मिलेगी।

शिविर में शामिल होने के लिए लक्ष्मीनारायण अग्रवाल 95894 80344 अनिल तिवारी 98274 95524 और डॉक्टर गीता तिवारी 95383 95057 से संपर्क किया जा सकता है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *