बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने विपक्ष पर कसा तंज.. विधायक शैलेश पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में एसपी-कलेक्टर तक थे असुरक्षित ..
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने विपक्ष पर कसा तंज.. विधायक शैलेश पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में एसपी-कलेक्टर तक थे असुरक्षित ..
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 दिसंबर 2022

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ को भाजपा की सरकार ने बनाया था नक्सलगढ़.. 15 सालो तक अपराधी थे बेख़ौफ़.. कांग्रेस की सरकार ने नक्सलियों पर कसा शिकंजा, ढकेला पीछे.. भाजपा सरकार में बिलासपुर में आईपीएस राहुल शर्मा और पत्रकार सुशील पाठक जैसे घटनाएं बिलासपुर में घटी, CBI को जांच में भाजपा सरकार ने नहीं किया था सहयोग, इसलिए मामले में हत्या कर रहस्यों का नहीं हो सका खुलासा.. कलेक्टर एलेक्स पॉल का हुआ था अपहरण.. बिलासपुर के जीत टॉकीज में गार्ड की पुलिस की पिटाई से हुई थी मौत.. नसबंदी हत्याकांड किसके संरक्षण में बिलासपुर में हुआ और क्या कार्यवाही किया गया था सब जानते है….15 सालों के पुलिस की कार्य संस्कृति पर कांग्रेस ने लाई सुधार.. अपराधियों को संरक्षण देने वाले भाजपाइयों का अपराधगढ़ बनाने जैसा बयान देने हास्यप्रद है..
About The Author


I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.