वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपैक्स बैंक में हुई समीक्षा बैठक : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विगत चार वर्षों में किसानों के हित मे लिए अनेक क्रांतिकारी फैसले – बैजनाथ चंद्राकर
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपैक्स बैंक में हुई समीक्षा बैठक : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विगत चार वर्षों में किसानों के हित मे लिए अनेक क्रांतिकारी फैसले – बैजनाथ चंद्राकर
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 दिसंबर 2022

रायपुर । अपेक्स बैंक के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन बैजनाथ चन्द्राकर की अध्यक्षता में दिनाँक 13 दिसंबर22 को रायपुर में समीक्षा बैठक आयोजित हुआ।
बैठक में धान खरीदी, ब्याज मुक्त कृषि ऋण, धान के अलावा अन्य फसलो हेतु कृषि ऋण, मत्स्य पालन, उद्यानिकी फसल हेतु ऋण, ग्रामीण गोठान-रूरल इंड्रस्ट्रीयल पार्क, वर्मी कम्पोट , किसान क्रेडिट कार्ड तथा कृषि ऋणों की वसूली की समीक्षा की गई।

बैठक में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विगत चार वर्षों में किसानों के हित मे अनेक क्रांतिकारी फैसले लिए गए। सहकारी समितिया का विस्तार हुआ और आर्थिक तौर पर मजबूत हुआ। किसानों को सहकारिता के माध्यम से कृषि आदान सहायता राशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांस्फर किया गया, इससे किसान समृद्ध व खुशहाल हुआ है। किसान हितैषी महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिलेवार समीक्षा में यह पाया गया कि दिनाँक 12.12.2022 की स्थिति में छत्तीसगढ़ में 1159513 किसानों से 44.57 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी किया जा चुका है। जिसके लिए सहकारी बैंको के माध्यम से 8503 करोड़ का भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया किया जा चुका है। चालू फसल वर्ष में 6610 करोड़ अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसके विरुद्ध अब तक 14 लाख किसानों को 5738 करोड़ का ब्याज मुक्त कृषि ऋण वितरण किया जा चुका है। धान के बदले अन्य फसलों जैसे उद्यानिकी, दलहन, तिलहन एवं मिलेट्स के लिए 17818 किसानों को 70 करोड़ का ऋण वितरण सहकारी बैंकों से किया गया है।

बैठक में अपेक्स बैंक के संचालक सदस्य द्वारिका साहू, संचालक सदास्य शंकर सोढ़ी, संचालक सदस्य अजय बंसल, संचालक सदस्य राकेश सिंह ठाकुर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर के अध्यक्ष शंकर ध्रुवा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अम्बिकापुर के अध्यक्ष रामदेव राम, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर अध्यक्ष प्रमोद नायक तथा अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के एन कांडे के अलावा अपेक्स बैंक डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी,एजीएम अजय भगत, प्रबंधक सी पी व्यास, प्रबंधक ए के लहरे, प्रबंधक अभिषेक तिवारी, लेखाधिकारी विमल सिंह एवं लेखाधिकारी प्रभाकर कांत यादव उपस्थित रहे l
About The Author


Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.info/en/register?ref=JHQQKNKN
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!