अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर : आज तिफरा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय में अनुकरणीय आयोजन
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर : आज तिफरा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय में अनुकरणीय आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 03 दिसंबर 2022
बिलासपुर । अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन आज तिफरा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय में आयोजित किया गया था । जिसमें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्रीमति रश्मी सिंह विधायक शैलेश पांडेय जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह प्रदेश सचिव आशीष सिंह जिला पंचायत सी ओ श्रीमति जयश्री जैन आदि उपस्थित हुए । स्वागत भाषण श्रीमती श्रद्धा एम मैथ्यू संयुक्त संचालक कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए यह संचालित संस्था एवं सामाजिक योजना के संबंध में जानकारी प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रश्मि आशीष सिंह व विधायक शैलेश पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाओं में अंतिम छोर तक लाभ दिया जाए । छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम एवं दिव्यांगों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करण पर बधाई दी ।
इस कार्यक्रम के अतिथि अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत एवं रविंद्र सिंह सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा दिव्यांगों के इस दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा की एक तरफ ईश्वर ने इन बच्चो का देखने व सुनने की जहाॅ शक्ति छिन लिए है। वही आज इनके द्वारा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बेहतर प्रदर्शन कर हम सभी को अपना लोहा मनवाये विवश कर दिये है । ईश्वर की कृपा से ही इन दिव्यांग बच्चे समान्य बच्चो से भी बढ कर खेलकूद व अन्य क्षेत्र मे अपनी अमिट छाप छोङ पा रहे है । छत्तीसगढ शासन द्वारा दिव्यांगो के लिए टोल फ्री नंबर155326 जारी किया जा रहा है । इसका हम सभी प्रचार प्रसार करे जो प्रकरण विभाग मे आये । उस समस्याॅ का शिघ्र निराकरण करें । कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक एवं खेलकूद श्रवण बाधित बच्चो को पुरस्कार वितरण 2 स्मार्टफोन दो स्मार्ट ट्रेन दो डी जे प्लेयर दो बैसाखी दो श्रवण यंत्र दिव्यांगों को प्रदान किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य की दृष्टि से श्रवण बाधित विद्यालय शासकीय आश्रम शाला आनंद निकेतन विद्यालय डेट एसोसिएशन जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी स्कूल श्री स्पेशल केयर सेंटर विकास सेवा केंद्र घरौंदा बिलासपुर के दिव्यांग बच्चों द्वारा शामिल होकर कार्यक्रम को गरिमा मय बनाया । कार्यक्रम का संचालन श्री प्रसाद मौकासे ने किया । कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती श्रद्धा एस मैथ्यू संयुक्त संचालक श्री ए पी गौतम जिला पुनर्वास अधिकारी श्री आरके पाठक उपनिरीक्षक सुश्री बिना दीक्षित अधीक्षक प्रसन्नता व संजय खुराना जी आर चंद्रा आदि के साथ सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी व दिव्यांग बच्चे भारी संख्या में उपस्थित थे ।
buy generic zyban for sale – order orlistat 60mg buy shuddha guggulu for sale
order provigil 100mg online – purchase promethazine melatonin sale
progesterone 200mg for sale – how to buy ponstel cheap fertomid generic
order capecitabine 500 mg online cheap – cheap mefenamic acid order danocrine 100mg generic
buy generic norethindrone for sale – order norethindrone 5 mg for sale yasmin online
alendronate 70mg canada – buy alendronate 35mg for sale purchase provera pills
dostinex ca – cabergoline canada cheap alesse sale
estrace 2mg generic – buy femara 2.5 mg online cheap where can i buy anastrozole
バイアグラ – 50mg/100mg – жЈи¦Џе“Ѓг‚їгѓЂгѓ©гѓ•г‚Јгѓ«йЊ гЃ®жЈгЃ—い処方 г‚їгѓЂгѓ©гѓ•г‚Јгѓ«йЂљиІ©гЃ§иІ·гЃ€гЃѕгЃ™гЃ‹
гѓ—гѓ¬гѓ‰гѓ‹гѓі еЂ¤ж®µ – г‚ўгѓўг‚シルジェネリック йЂљиІ© г‚ёг‚№гѓгѓћгѓѓг‚Ї её‚иІ© гЃЉгЃ™гЃ™г‚Ѓ