माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन : विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन : विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 नवंबर 2022

बिलासपुर । माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, के विद्यालय परिसर उसलापुर में वार्षिक खेल का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि सिंह विधायक तखतपुर मुख्य अतिथि के रूप में रही एवम आशीष सिंह अध्यक्ष महामाया ट्रस्ट समिति उपस्थित रहे।

आज विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें 6वी एवं 7वी के विद्यार्थियों के लिए रिले रेस एवम 100 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ, 4थी एवं 5 का बैक रेस, थ्री लेग्गेड रेस, 50 मीटर रेस, 1ली, 2री, 3री के लिए लेमन रेस, सैक रेस, फ्रॉग रेस एवं प्री-प्राइमरी के लिए जलेबी दौड़ एवम रेडी टू स्कूल खेल का आयोजन किया गया।


प्रतियोगिता के बाद विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर श्रीमती रश्मि आशीष सिंह सहित आमंत्रित अतिथियों ने माउंट लेटेर जी स्कूल के इस शानदार आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन प्राध्यापक अभिभावकों को बच्चों सहित शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. संजना तिवारी, डॉ. विनोद तिवारी,सलाहकार भुवन वर्मा,रामा आर्यन ,सीमा वर्मा एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शुभद्रा जोगेलकर एवं विद्यालय के अन्य स्टाफ, अभिभावकों उपस्थित रहे।
About The Author


Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!