प्रेस क्लब में किया गया ध्वजारोहण

1
IMG-20200127-WA0027

भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 जनवरी 2020

कोरबा। प्रेस क्लब कोरबा में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब तिलक भवन परिसर में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान एवं तदोपरांत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रेस क्लब संरक्षक कमलेश यादव ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद कर कहा कि संविधान सबको समानता से जीने का अधिकार प्रदान करता है और सभी को परस्पर प्रेम एवं भाईचारा के साथ रहकर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, सचिव मनोज ठाकुर, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य धीरज दुबे, विजय दुबे सहित लक्ष्मीकांत जोशी, सुशील दास, श्रवण साहू, रवि पी सिंह, राजेश मिश्रा, संतोष अग्रवाल, पवन सिन्हा, नरेन्द्र रात्रे, कृष्णा राठौर, रेणु जायसवाल, विकास पाण्डेय, आकाश श्रीवास्तव, अब्दुल असलम, उमेश मकवाना, नीलम पड़वार, तोपचंद बैरागी, रमेश वर्मा, नवाब हुसैन, पूजा साहू, विक्की निर्मलकर सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

About The Author

1 thought on “प्रेस क्लब में किया गया ध्वजारोहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *