पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

0
F385F95D-78C3-4DD8-9120-A754D518CE33

पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 नवंबर 2022

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – पुलिस महानिरीक्षक , बिलासपुर रेंज, बिलासपुर रतन लाल डांगी द्वारा आज महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम अंतर्गत लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण किये जाने के संबंध में रेंज अंतर्गत जिलों के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की वचुअर्ल अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। एससी/एसटी के राहत प्रकरणों व पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत प्रकरणों की समीक्षा करते हुये पीड़ितों को शीघ्र राहत राशि दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही संबंधी निर्देश दिये गये।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि जिले में लंबित महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों का निर्धारित समय-सीमा 60 दिवस एवं एससी/एसटी प्रकरणों का 30 दिवस के भीतर आवश्यक रूप से निराकरण सुनिश्चित किया जावे। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम गठित कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जावे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर भी बल दिया गया कि थाना /चौकी से संबंधित कई ऐसे प्रकरण जिनमें किसी अन्य विभाग से जानकारी मिलने में परेशानी हो रही हो अथवा जानकारी/दस्तावेज समय पर नहीं मिल पा रहे हों , तो ऐसे प्रकरणों को कलेक्टर द्वारा आयोजित समय-सीमा बैठक में आवश्यक रूप से साझा की जावे और समन्वय में कार्य करते हुये प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जावे।इस समीक्षा बैठक में रेंज अंतर्गत जिलों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षकगण , पुलिस अनुविभागीय अधिकारीगण व उपपुलिस अधीक्षक (अजाक) सहित रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *