छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों में आईंटी का छापा: कोयला कारोबारियों के यहां 50 गाड़ियों में पहुंची टीम – बिलासपुर में तेंदूपत्ता व्यापारी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी
छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों में आईंटी का छापा: कोयला कारोबारियों के यहां 50 गाड़ियों में पहुंची टीम – बिलासपुर में तेंदूपत्ता व्यापारी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी
भुवन वर्मा बिलासपुर 9 नवंबर 2022
रायपुर । केंद्रीय जांच एजेंसी आईटी के रडार पर कई कारोबारी थे । एक दिन पहले पहुंची 50 लोगों
की टीम अलग-अलग जगहों पर बड़े लेन-देन पर आईटी ने छापा मारा है । वही छत्तीसगढ़ में एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है। बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और रायपुर में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के घर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि, एक दिन पहले ही 50 से ज्यादा अफसरों की टीम राजधानी पहुंची थी। इधर बिलासपुर में तेंदूपत्ता व्यापारी बजरंग अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल के घर आईटी का छापेमार कार्रवाई जारी है। दोनों व्यापारियों के ऑफिस और घर में एक में साथ आईटी की टीम तलाशी कर रही है। बताया जा रहा है कि, 10 से 12 की संख्या में आईटी के अधिकारी जांच कर रहे हैं। बजरंग अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल राइस मिल और रियल स्टेट का काम भी करते हैं।
उधर रायगढ़ में एन आर ग्रुप के मालिक संजय अग्रवाल के ठिकानों पर जांच जा रही है। 50 से ज्यादा गाड़ियों में IT की टीम पहुंची है। शहर के गजानंद नगर में कोयला कारोबारी राकेश शर्मा के घर भी कार्रवाई जारी है। रायपुर में लॉ विस्टा सोसायटी में रामगोपाल अग्रवाल सहित कई कोयला कारोबारियों के घर में IT टीम दस्तावेज खंगाल रही है।
बाहर आया नान घोटाले का जिन्न: मुख्यमंत्री भूपेश
ED को पत्र लिखकर जांच की मांग उठाई, कहा- रमन सिंह के कहने पर ACB ने आरोपियों को बचाया ,5000 करोड़ का MoU करने की चर्चा NR इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल ने पिछले दिनों राज्य सरकार से 5000 करोड़ रुपए का MoU साइन किया था। इसके साथ ही उन्होंने पिछले 2 साल में अपने प्लांट का एक्सटेंशन 2,000 करोड़ रुपए की लागत से कराया था। इसके बाद से ही वह IT के रडार पर थे। ऐसा माना जा रहा है कि इन्हीं बड़े लेन-देन के इनपुट पर IT ने छापा मारा है।
आयकर विभाग ने सत्तीगुड़ी चौक में एनआर ग्रुप के अकाउंटेंट के घर में भी दबिश दी। आयकर की कार्रवाई सुबह 5 बजे से चल रही है। कारोबारी संजय अग्रवाल के घर और फैक्ट्री पर एक दर्जन से ज्यादा IT के अफसर दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं। अकाउंटेंट के घर भी दबिश सतीगुड़ी चौक में एनआर ग्रुप के अकाउंटेंट के पर भी जांच
बहीखाते और कंप्यूटर हार्ड डिस्क की जांच जारी सुबह से चल रही है ।सुबह से फैक्ट्री में IT अधिकारियों की रेड से प्लांट में हड़कंप मचा है। घर में भी टीम दस्तावेज की जांच कर रही है। आयकर विभाग के अधिकारी ऑफिस के बहीखाते और कंप्यूटर हार्ड डिस्क की जांच कर रहे हैं ।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.