कूर्मि वार्षिक अधिवेशन एवं पटेल जयंती समारोह के लिए सघन जनसंपर्क जारी

कूर्मि वार्षिक अधिवेशन एवं पटेल जयंती समारोह के लिए सघन जनसंपर्क जारी
भुवन वर्मा । बिलासपुर । 18 अक्टूबर 2022
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच का कूर्मि वार्षिक अधिवेशन एवं पटेल जयंती समारोह जो कि बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सभागार कोनी रोड सरकंडा, बिलासपुर में दिनांक 06 नवंबर को आयोजित होगा। जिसके प्रचार प्रसार के लिए चेतना मंच के प्रांत पदाधिकारीगण, प्रदेश महिला टीम, प्रदेश युवा टीम, संभाग पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों द्वारा प्रदेशभर का दौरा किया जा रहा है। उक्त समारोह में प्रतिभा सम्मान किया जाएगा जिसके लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी में 85 प्रतिशत अंक पाने चाले विघार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित विशिष्ट सममान हेतु योग्यता प्रमाण पत्र डा. आनंद कश्यप, अनिल वर्मा, के पास 20 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 18/10/22 को बिलासपुर जिला के ग्राम पेण्डरवा में प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर लक्ष्मीकुमार गहवई एवं संभागीय सचिव यदुनंदन कौशिक ने संपर्क कार्यक्रम किया । जिसमें गाँव के रोहित कुमार कश्यप, विमल कश्यप, सतीष कश्यप, लीलेश्वर कश्यप, राजाराम कश्यप, फागुराम कश्यप, भुलाउ कश्यप, शत्रुहन कश्यप, तिहारु कश्यप, उमाशंकर कश्यप, विष्णु कश्यप, भुरवा कश्यप, विशाल कश्यप, कामता प्रसाद वर्मा, सुरेश और रमाशंकर उपस्थित थे। सभी स्वजातियों को चेतनामंच की ओर से कूर्मि पंचांग भेंट कर कूर्मि वार्षिक अधिवेशन एवं पटेल जयंती समारोह के लिए आमंत्रित किया गया।
About The Author


Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.