सी एस वी टी यु के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग ( यु टी डी) के रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम डिप्लोमा,बीटेक आनर्स व् एम् टेक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ
सी एस वी टी यु के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग ( यु टी डी) के रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम डिप्लोमा,बीटेक आनर्स व् एम् टेक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 सितम्बर 2022
भिलाई । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के डिप्लोमा, इंजीनियरिंग और एमटेक में प्रवेश के लिए प्रथम चरण मे रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 12 सितंबर से 16 सितंबर तक का समय विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी है I जिसकी विस्तृत जानकारी विश्विद्यालय के वेबसाइट www.csvtu.ac.in पर उपलब्ध है। lसी एस वी टी यु के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग ( यु टी डी) के रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में सत्र २०२२-२३ के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के द्वारा डिप्लोमा,बीटेक आनर्स व् एम् टेक में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गया है ।
इच्छुक अभ्यर्थी www.cgdteraipur.cgstate.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, जिसका विवरण निम्नानुसार है:
Diploma
Diploma in Mining Engineering-60 Seats
Diploma in Industrial Safety & Fire Safety Engineering-60 seats
प्रथम चरण की तिथि १२ सितम्बर २०२२ पूर्वान्ह ११ बजे से १६ सितम्बर २०२२ अपरान्ह ३ बजे तक
द्वितीय चरण की तिथि २६ सितम्बर २०२२ पूर्वान्ह ११ बजे से २८ सितम्बर २०२२ अपरान्ह ३ बजे तक
बी टेक आनर्स के दोनों ब्रांच में ९०-९० सीटे है। जिसमे ४५ सीट CG DTE के द्वारा में ४५ सीट आल इंडिया कोटा से JOSAA के द्वारा भरा जायेगा।
B.Tech (Honours)
B.Tech in Computer Science & Engineering( Artificial Intelligence)-45 Seats
B.Tech in Computer Science & Engineering (Data Science )-45 Seats
प्रथम चरण की तिथि १२ सितम्बर २०२२ पूर्वान्ह ११ बजे से १६ सितम्बर २०२२ अपरान्ह ३ बजे तक
द्वितीय चरण की तिथि २६ सितम्बर २०२२ पूर्वान्ह ११ बजे से २८ सितम्बर २०२२ अपरान्ह ३ बजे तक
M.Tech.
Biomedical Engineering & Bioinformatics- 18 Seats
Energy & Environmental Engineering-18 Seats
Environmental & Water Resources Engineering-18 Seats
Microelectronics & VLSI-18 Seats
Structural Engineering -18 Seats
प्रथम चरण की तिथि १४ सितम्बर २०२२ पूर्वान्ह ११ बजे से १७ सितम्बर २०२२ अपरान्ह ३ बजे तक
द्वितीय चरण की तिथि २६ सितम्बर २०२२ पूर्वान्ह ११ बजे से २८ सितम्बर २०२२ अपरान्ह ३ बजे तक
सीएसवीटयू ने प्रथम वर्ष में प्रवेश ले रहे विद्यार्थियों के लिये शासन के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है lसीएसवीटयू का डिप्लोमा, बीटेक व एमटेक/एम प्लान पाठ्यक्रम पूर्णतः रोजगारोन्मुखी है।इस प्रोग्राम में पाठ्यक्रम का निर्माण समसामयिक औद्योगिक परिवेशों, तकनीकों और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है l
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?