छत्तीसगढ़ का 32 वां जिला बना मनेंद्रगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश ने किया उद्घाटन, रोड शो में जबरदस्त स्वागत, वही 33 वें जिला सक्ति का हुआ उद्धघाटन

1
FCD72563-88EF-4A9C-998B-16FFAB2F265B

छत्तीसगढ़ का 32 वां जिला बना मनेंद्रगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश ने किया उद्घाटन, रोड शो में जबरदस्त स्वागत, वही 33 वें जिला सक्ति का हुआ उद्धघाटन

भुवन वर्मा बिलासपुर 09 सितम्बर 2022

मनेंद्रगढ़ । छत्तीसगढ़ में अब मनेंद्रगढ़’ छत्तीसगढ़ का राजनीतिक प्रशासनिक मानचित्र पूरी तरह बदलने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो नवगठित जिलों का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। वह मनेंद्रगढ़ पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां प्रदेश के 32वें जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का उद्घाटन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट भवन में कई विकास कार्यों का शिलान्यास – लोकार्पण भी किया। मनेंद्रगढ़ में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने काटा केका इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं कोरिया जिले के तीनों विधायक भी उपस्थित थे। जिले के पहले कलेक्टर पी.एस. ध्रुव एवं एसपी टीआर कोशिमा ने कार्यभार संभाला।

मनेंद्रगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री का परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। रोड शो में मुख्यमंत्री भूपेश को धन्यवाद देने जुटी भीड़ कलेक्ट्रेट के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मनेंद्रगढ़ में रोड शो पर निकले। इस दौरान उनका जगह-जगह पर स्वागत किया किया गया। उन्हें वन औषधियों और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से तौला गया। सड़क के दोनों और नये जिले के निर्माण के लिए धन्यवाद देने भीड़ खड़ी थी। सीएम पर फूलों की वर्षा भी की गई। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहनाया और तलवार देकर सम्मानित किया। इन जिलों के गठन की अधिसूचना गुरुवार को ही जारी कर दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2021 को इन दोनों जिलों के गठन की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री 9 सितम्बर को सवेरे 10.30 बजे बिलासपुर के सकरी स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल से हेलीकाप्टर में मनेंद्रगढ़ के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री वहां प्रदेश के नवगठित 32वें जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया। अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया । इसके बाद रोड शो और आम सभा हुई। मुख्यमंत्री 1.55 बजे मनेन्द्रगढ़ से सक्ती के लिए हुए । कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ी अंदाज फिर दिखाई दिया।

सक्ती में ऐसा होगा उद्घाटन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर यहां पहले स्टेडियम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक रोड शो होगा। वहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन होगा। उसके बाद मुख्यमंत्री बड़ादेव स्थापना और महापूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद सक्ती के कलेक्टर कार्यालय का उद्घाटन होगा। मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोधित कर योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन करने वाले हैं। फिर हेलीकाप्टर से शाम 4.45 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगा। मनेंद्रगढ़ में 200 करोड़ से अधिक के कार्यो को शिलान्यास किये ।

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ का 32 वां जिला बना मनेंद्रगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश ने किया उद्घाटन, रोड शो में जबरदस्त स्वागत, वही 33 वें जिला सक्ति का हुआ उद्धघाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed