हरे कृष्ण महामंत्र के कीर्तन – नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.. के भक्ति भाव से ओतप्रोत कीर्तन के साथ इस्कान द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

2

हरे कृष्ण महामंत्र के कीर्तन – नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.. के भक्ति भाव से ओतप्रोत कीर्तन के साथ इस्कान द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अगस्त 2022

बिलासपुर स्थित झुलेलाल मंगलम, तिफरा में ISKCON ( इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्ण कान्शियसनेस) प्रचार केंद्र, बिलासपुर के भक्तगण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया था।

इसके साथ ही इस्कॉन के संस्थापक आचार्य ए सी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की १२६ वीं जयंती भी बड़े धूमधाम से मनाई गई।

इस्कॉन प्रचार केंद्र, बिलासपुर के अध्यक्ष आदि केशव दास जी ने बताया कि लगभग ६०० से ज्यादा परिवारों ने श्री श्री राधा गोपीनाथ, राधा श्यामसुंदर का महाअभिषेक सायं ७ से रात ११ बजे तक किया गया। १९ अगस्त शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे मंगल आरती, तुलसी आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

सांयकाल में बच्चों द्वारा भक्ति मत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साढ़े ग्यारह बजे ५६ भोग व रात १२ बजे श्री राधा कृष्ण की महा आरती हुई। भगवान के लिए भव्य फूल बंगला बनाया गया था जिसके लिए विविध प्रकार के फूल रजनीगंधा, गुलाब इत्यादि बंगलुरु, कोलकता व नागपुर से मंगवाए गए थे। इस दौरान अखंड हरिनाम कीर्तन भक्तों के द्वारा “हरे कृष्ण हरे राम” किया गया।

सभी भक्तो के लिए जन्माष्टमी एवं नंदोत्सव के लिए एकादशी प्रसाद, भोजन प्रसाद एवं महाप्रसाद का वितरण करते हुए दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आदि केशव दास, जुगल किशोर प्रभु, यदुरानी माताजी, महात्मा प्रिय प्रभु, राधा रासबिहारी प्रभु, मान धनंजय पंडित प्रभु , नरेश सिंघानिया, भुवन वर्मा, सोमविर गुप्ता , शैलेश अग्रवाल , जयंत प्रभु, दुर्गेश साहू , अजय तिवारी, सनी बूधवानी, डॉक्टर अनिरुद्ध कौशिक, श्रीमती रंजना तिवारी, श्रीमती प्रतिभा पांडेय , दिन दयाल दास का विशेष योगदान रहा साथ ही प्रशांत अग्रवाल प्रभु का अतुलनीय योगदान रहा।

About The Author

2 thoughts on “हरे कृष्ण महामंत्र के कीर्तन – नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.. के भक्ति भाव से ओतप्रोत कीर्तन के साथ इस्कान द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *