अब छत्तीसगढ़ में खुलेंगे आगामी शैक्षणिक सत्र पर दस इंग्लिश मीडियम सरकारी कॉलेज : भूपेश बघेल ने 10 दिन में मांगी विस्तृत कार्य योजना
अब छत्तीसगढ़ में खुलेंगे आगामी शैक्षणिक सत्र पर दस इंग्लिश मीडियम सरकारी कॉलेज : भूपेश बघेल ने 10 दिन में मांगी विस्तृत कार्य योजना
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 अगस्त 2022
रायपुर । छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूलों के बाद अब अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने वाले कॉलेज भी खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से अगले 10 दिनों में योजना का विस्तृत कार्ययोजना पेश करने को कहा है। योजना है कि अगले शिक्षा सत्र से पहले प्रदेश के प्रमुख शहरों में कम से कम 10 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय शुरू कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव का फैसला किया है। तय हुआ है कि प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय शुरू किए जाएंगे पहले साल 10 कॉलेजों से यह शुरू होगा। अगले तीन सालों में सभी जिला मुख्यालयों में एक कॉलेज खोलने की बात कही जा रही है।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के लिए यह नोटशीट चली है।अधिकारियों का कहना है, वर्तमान में राज्य में इंग्लिश मीडियम के शासकीय महाविद्यालय नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों के महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता है। इसकी वजह से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। अब अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के लिए कॉलेज खुल जाएगा तो स्वामी आत्मानंद स्कूलों में पढ़े बच्चों को बेहतर उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री बोले, अभिभावकों ने जताई थी चिंता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मैं पिछले दिनों कई अभिभावकों से मिला। सबका कहना था कि कांग्रेस सरकार में शानदार अंग्रेजी और हिन्दी मीडियम सरकारी स्कूल बने हैं, जिनमें निःशुल्क शिक्षा मिल रही है । लेकिन 12वीं के बाद उनके बच्चे कहाँ पढ़ेंगेए इसकी चिंता उन्हें सता रही रही। क्योंकि महानगरों में पढ़ाना बहुत महंगा है। इसलिए अब हमने निर्णय लिया है कि शानदार सरकारी स्कूल की तरह ही अब सरकारी कॉलेज भी खोलेंगे। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से विस्तृत प्लान मांगा है।
सबसे अच्छा एजुकेशन मॉडल देगा
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ये सरकारी इंग्लिश मीडियम महाविद्यालय होंगे। जहां शानदार उच्च शिक्षा मिलेगी। अब अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं। अपने बच्चों को खूब पढ़ाइए।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.