हरिहर ऑक्सीजोन में आई बड़ी आपदा नवग्रह वाटिका एवं गायत्री उद्यान में बाढ़ से दरार 20 फीट उद्यान क्षेत्र अरपा में हुआ समाहित 50 देव पौधे : पूल भी टूटा – कलेक्टर सौरभ कुमार ने यथा शीघ्र समाधान का दिए आश्वासन
हरिहर ऑक्सीजोन में आई बड़ी आपदा नवग्रह वाटिका एवं गायत्री उद्यान में बाढ़ से दरार 20 फीट उद्यान क्षेत्र अरपा में हुआ समाहित 50 देव पौधे : पूल भी टूटा – कलेक्टर सौरभ कुमार ने यथा शीघ्र समाधान का दिए आश्वासन
भुवन वर्मा बिलासपुर 17 अगस्त 2022

बिलासपुर । हरीहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साइट सेंदरी के संयोजक भुवन वर्मा ने आज कलेक्टर सौरभ कुमार से मुलाकात कर ब ऑक्सीजन परी क्षेत्र में आई आपदा पर विस्तृत जानकारी दी । ज्ञापन के माध्यम से यथाशीघ्र नवग्रह वाटिका एवं गायत्री परिवार के बीच बड़ी धरसा 20 फीट के कटाव को सुधारने एवं पुल का नवीनीकरण निर्माण कर उद्यान को सुरक्षित करने हेतु निवेदन किया गया ।

गत दिवस हुई तेज बारिश की वजह से हरिहर क्षेत्र में काफी क्षति हुई है ,लगभग 50 पौधे नदी में बह के समाहित हो गए हैं । वहीं सुरक्षा घेरे के जाली व 20 पोल भी अरपा में समाहित हो गए । बिलासपुर रतनपुर मुख्य मार्ग में पुल भी टूटकर जमीडोज हो कर अरपा में समाहित हो गई है। जो आमजन के लिए दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है । कलेक्टर सौरव कुमार ने ज्ञापन को गंभीरता से पढ़ते हुए शीघ्र पूर्ण बरसती नाले को अपडेट सुधार करने की बात कही। उक्त अवसर पर अध्यक्ष आर के तावडकर ,मोहित श्रीवास, लक्मन चंदानी,राजेश गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित थे ।

About The Author


Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/vi/register?ref=MFN0EVO1