नगर पालिका तिल्दा नेवरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लेमिच्छा गुरु डहरिया ने ली आज अपना पदभार ग्रहण

2

भुवन वर्मा, बिलासपुर 14 जनवरी 2020

तिल्दा- नेवरा । उक्त गरिमामय कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री रुद्र कुमार गुरु विशेष रूप से उपस्थित हुए। आज कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों द्वारा आभार रैली शहर में निकाली गई। साई मन्दिर चौक खरोरा मार्ग से विशाल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी। खुली जीप में पालिका अध्यक्ष लेमिच्छा गुरु डहरिया के साथ गुरु बाल दास साहेब, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि व बलौदाबाजार विधानसभा के युवा नेता रवि वर्मा,पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, पार्षद लता विजय सोनू मारखण्डेय, आदि सवार थे। साथ ही रैली का नेतृत्व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व किंग मेकर महेश अग्रवाल, खुशवंत गुरु, पार्षद लष्मीनारायन वर्मा, विजय मारखण्डेय, रिंकू अग्रवाल द्वारा किया गया। रैलीशहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी जहाँ भारी आतिशबाजी किया गया। ततपश्चात नगर पालिका कार्यालय में रैली समाप्त हुई जहाँ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहाँ पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्रीरूद्र कुमार गुरू उपस्थित थे।

मंत्री ने सबसे पहले अध्यक्ष लेमिच्छा गुरु व उपाध्यक्ष विकास सुखवानी को पद एवं गोपनीयता की शपथडिलवाई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि तिल्दा नेवरा के विकास में कोई कमी नही होने दी जाएगी। उन्होंने पानी टँकी निर्माण की घोषणा भी की। एवं कहा कि तिल्दा नेवरा के इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर बहुत अच्छा लगा। कार्यक्रम को बलौदा बाजार के विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रवि वर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, पूर्व महापौर किरणमयी नायक , गुरु बालदास साहेब ने भी संबोधित किया व कहा कि तिल्दा नेवरा नगर पालिका एक नया विकास गढेगी।

नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती लेमिच्छा गुरु डहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको मिलकर शहर विकास के लिए कार्य करना है। मंच पर उपाध्यक्ष विकास सुखवानी सहित पार्षद सनत सेन व भाजपा के कई पार्षद भी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन करते हुए गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि तिल्दा की जनता ने जो विश्वास मेरी बहन पर किया है उसे हम जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल को जादूगर बताते हुए उनकी खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि कांग्रेस के 6 पार्षद और 1 निर्दलीय का समर्थन होते हुए तिल्दा में कांग्रेस का पालिका अध्यक्ष बनना उनका बड़ा योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन पार्षद लष्मीनारायन वर्मा द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर पार्षद गन लष्मीनारायन वर्मा, प्रदीप अग्रवाल, जितेंद्र ध्रुव, देवा दास टण्डन, लता मारखण्डेय, नरोत्तम यदु, राम गिड़नलानी, मोती हिंदुजा,सुनील सोनी, ललित अग्रवाल, विजय सोनू मारखण्डेय, ओम गोयल, गौरी सैनी, ओम प्रकाश ठाकुर, सौरभ सिरमौर, नवीन अग्रवाल, जानकी भारद्वाज, सुखदेव भारद्वाज, योगेंद्र पटेल, हितेंद्र वर्मा, रमेश रिंकू अग्रवाल।

दिलीप वर्मा ब्यूरो प्रतिनिधि की रपट

About The Author

2 thoughts on “नगर पालिका तिल्दा नेवरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लेमिच्छा गुरु डहरिया ने ली आज अपना पदभार ग्रहण

  1. Some software will detect the screen recording information and cannot take a screenshot of the mobile phone. In this case, remote monitoring can be used to view the screen content of another mobile phone.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed