छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह आज आंगनबाङी क्रेन्द्रो का लिए जायजा

17
36B903C0-9CF6-4DB7-B07C-8EBDE6093ADA

भुवन वर्मा । बिलासपुर । 2 अगस्त 2022

बिलासपुर । छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह आज आंगनबाङी क्रेन्द्रो मे जाकर जहा जायजा लिये । वही वजन त्योहार मे भी अतिथि के रुप मे शामिल हुये। आज प्रदेश के सभी आगनबाङी क्रेन्द्रो मे छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेङीया जी के दिशा निर्देश पर बच्चो का जहाॅ हाईट का नाप लिया गया । वही मशीन से वजन का भी जाॅच किया गया । साथ ही कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी क्रेन्द्र मे बच्चो के साथ माॅ व पिता को दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह हरीश तिवारी सुभाष अग्रवाल शिवा मुदिलयार चन्द्रनाथ चटर्जी किशोरलाल गुप्ता रजीत खनुजा रामु शुक्ला उत्तम चटर्जी चन्द्रहास शर्मा राघवेन्द्र सिंह परेश श्रीवास्तव सजय दवे सगीत मोईत्रा प्रशांत पाण्ङेय अब्दुल खालिद पप्पु विष्ट व आंगन बाङी कार्यकर्ता सुचरिता नंदा गौरी सहायिका पुजा यादव मितानिन कल्पना नाईक प्रिति चौहान एंव हिरामणी विश्वकर्मा फरजाना खान शांता यादव आदि उपस्थित थे।

About The Author

17 thoughts on “छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह आज आंगनबाङी क्रेन्द्रो का लिए जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *